विगढ़ विधानसभा में स्वच्छता के लिये मंत्री संजय पाठक के पुत्र यश ने उठाया बीड़ा, बरही से शुरुआत

कटनी/बरही। स्वच्छ बरही, स्वच्छ विजयराघवगढ़ का नारा देते हुए संजय पाठक फ्रेंड्स ग्रुप के द्वारा कटनी जिले के बरही नगर में लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने नुक्कड़ नाटक बरही के बस स्टैंड व चौक बाजार में किया गया। तदुपरांत जागरूकता रैली निकाली गई।
कार्यक्रम के सूत्रधार राजमंत्री संजय सत्येंद्र पाठक के पुत्र यश पाठक कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे। इस अभियान में नगर के स्कूल व कालेज की छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में शामिल हुए।
हाथो में जागरूकता भरे नारे लिखे हुए थे। कार्यक्रम के सूत्रधार युवा तरुणाई यश पाठक का कहना था कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन के तहत यह जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत आज बरही से की जा रही है।
यह बहुत बड़ा कदम है, क्षेत्र के युवाओं को साथ लेकर पूरे विजयराघवगढ़ विधानसभा के हर गांव-गली व चौराहे में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में संजय पाठक फ्रेंड्स ग्रुप के जिलाध्यक्ष अनुराग त्रिसोलिया व बरही अध्यक्ष कैलाश कचरे के साथ ही ग्रुप के पदाधिकारियों ने पूरे उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। वही बरही तहसीलदार एमएल तिवारी, सीएमओ नरेंद्र मिश्रा सहित पुलिस अमला व्यवस्था के लिए तैनात रहे।