Breaking
14 Mar 2025, Fri

Wayanad Lok Sabha ByElection: वायनाड में प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की ओर, 1 लाख से अधि‍क वोटों से आगे

...

Wayanad Lok Sabha ByElection: वायनाड में प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की ओर, 1 लाख से अधि‍क वोटों से आगे। वायनाड लोकसभा सीट पर प्रियंका गांधी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं. उनके मुकाबले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा ने सत्यन मोकेरी को उतारा है. एनडीए गठबंधन की ओर से नव्या हरिदास मैदान में हैं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग हो चुकी है. आज शनिवार को वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में प्रियंका गांधी को बढ़त मिल गई है. बीजेपी पिछड़ गई है. वायनाड में प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की ओर अग्रसर हो रही हैं. अब तक उन्हें 149346 वोट मिले हैं, जबिक सीपीआई के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को 48895 वोट मिले, जबकि बीजेपी तीसरे स्थान पर है. उसके उम्मीदवार को नव्या हरिदास को 27921 वोट मिले.

इस सीट से राहुल गांधी लगातार दूसरी बार 2024 के आम चुनावों में जीत कर संसद पहुंचे थे. इस बार उन्होंने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की सीपीआई (एम) के उम्मीदवार एनी राजा को 3 लाख 64 हजार से अधिक वोटों से शिकस्त दी थी.

राहुल ने उत्तर प्रदेश की राय बरेली सीट से अपनी सदस्यता कायम रखते हुए वायनाड सीट पर इस्तीफा दे दिया था, इसलिए यहां हो रहे उपचुनाव में उनकी बहन प्रियंका गांधी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी हैं.

महाराष्ट्र-झारखंड इलेक्शन रिजल्ट का अपडेट यहां पढ़ें…

पिछली बार कितनी हुई थी वोटिंग

इसे भी पढ़ें-  Women's Day Special: भिवानी की सुलेखा की पेंटिंग ने राष्ट्रपति मुर्मू का दिल जीत लिया

पिछले चुनाव में वायनाड लोकसभा सीट पर 73.57 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को कुल 6,47,445 वोट मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एनी राजा महज2,83,023 वोटों पर सिमट गए थे. इसी प्रकार तीसरे स्थान पर रहे बीजेपी के प्रत्याशी के सुरेंद्रन को महज 141,045 वोट मिले थे.

इस बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार हैं. उनके मुकाबले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की अगुवाई वाले वाम लोकतांत्रिक मोर्चा की ओर से सत्यन मोकेरी को उतारा गया है. वहीं बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की ओर से नव्या हरिदास भी टक्कर दे रही हैं. इस उपचुनाव में कुल 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.

दक्षिण भारत में केरल के वायनाड लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल सीट रही है. 2019 में राहुल गांधी अमेठी में चुनाव हारने के बाद यहां से चुनाव लड़े और जीत कर संसद पहुंचे थे. वह 2024 में भी इस सीट से जीते. कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमा पर स्थित केरल के वायनाड सीट का राजनीतिक महत्व तो है ही, यहां की सांस्कृतिक विरासत और परंपरा भी काफी समृद्ध है. वल्लियूर केवु भगवती मंदिर और अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों की बहुत धार्मिक मान्यता हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति की सबसे बड़ी आबादी है. यहां काली मिर्च और कॉफी की खेती बहुतायत से होती है. बल्कि इसी की वजह से वायनाड को दुनिया भर में जाना जाता है.

2019 में भी जीते थे राहुल

साल 2019 के लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी ने इस सीट पर चुनाव लड़कर कुल 7,06,367 वोट हासिल किए थे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राहुल गांधी को कुल 64.94 फीसदी वोट मिले थे. उस समय दूसरे स्थान पर रहे भाकपा (मार्क्सवादी) के पीपीसुनीर को महज 2,74,597 वोट मिले थे.

इसे भी पढ़ें-  महू में उपद्रव: कलेक्टर और डीआईजी ने रात 2 बजे तक संवेदनशील इलाकों में पैदल घूमकर स्थिति कंट्रोल की

इस सीट पर साल 2009 और 2014 में दिवंगत कांग्रेस नेता एमआई शनावास सांसद चुने गए थे. 2018 में उनके दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बाद, साल 2019 के चुनावों में राहुल गांधी ने इस सीट से नामांकन किया था.

Wayanad Lok Sabha ByElection: वायनाड में प्रियंका गांधी प्रचंड जीत की ओर, 1 लाख से अधि‍क वोटों से आगे

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम