भोपाल, Transfer in MP। मध्य प्रदेश सरकार के विभागों में तबादले अब 31 अगस्त तक हो सकेंगे, इसको लेकर आदेश जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में बाढ़ की वजह से तबादले नहीं हो पाए थे, इसलिए प्रदेश और जिला स्तरीय तबादलों की तारीख को बढ़ाकर 31 अगस्त किया गया है।
मध्य प्रदेश में अगले दस दिन में 31 हजार 724 तबादले होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को तबादला नीति के तहत स्थानांतरण करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त निर्धारित कर दी है।
इस अवधि तक विभाग नियमानुसार तबादले कर सकेंगे। इसके बाद प्रतिबंध लग जाएगा। तबादलों से रोक हटते ही रुकी हुईं फाइलें दौड़ पड़ीं। तबादले की अर्जी लगाने वाले कर्मचारियों ने मोहर्रम का अवकाश होने के बावजूद तबादला कराने में मदद कर रहे सरपरस्तों व परिचितों को फोन लगाना शुरू कर दिया।
सोमवार को कार्यालय खुलने के साथ ही फाइलें संबंधित विभाग के मंत्रियों को भेजने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इनमें से करीब 19 हजार अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले राज्य स्तर से होंगे, जबकि करीब 13 हजार कर्मचारियों की तबादला सूचियां जिलों में तैयार हैं।
स्कूल शिक्षा 4,400
उच्च शिक्षा 1,300
स्वास्थ्य 1,600
राजस्व 2,700
पंचायत एवं ग्रामीण विकास 2,100
महिला एवं बाल विकास 750
नगरीय विकास एवं आवास 1,300