Latest

कोर्ट में नहीं चली राणा की पैंतरेबाजी, 26/11 का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारत

कोर्ट में नहीं चली राणा की पैंतरेबाजी, 26/11 का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारत

कोर्ट में नहीं चली राणा की पैंतरेबाजी, 26/11 का आरोपी तहव्वुर राणा आएगा भारत, 26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की थी. उसकी याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है. इस तरह अब उसको भारत लाए जाने का रास्ता साफ होता दिख रहा है.

26/11 मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उसकी भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी है. इस तरह अब उसको भारत लाए जाने का रास्ता धीरे-धीरे साफ होता दिख रहा है. तहव्वुर राणा ने भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था.

तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका में कहा था, अगर मुझे भारत प्रत्यर्पित किया गया तो मुझे प्रताड़ित किया जा सकता है. मैं भारत में नहीं रह पाऊंगा. मैं पाकिस्तानी मूल का हूं. मैं मुसलमान हूं. मुझे भारत में और अधिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ सकता है.

कोर्ट में नहीं चली राणा की पैंतरेबाजी
26/11 मुंबई हमलों के आरोपी राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट से कहा कि भारत सरकार तानाशाह की तरह व्यवहार कर रही है. इसलिए यह निश्चित है कि मेरे प्रत्यर्पण के बाद मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मुझे कई बीमारियां हैं. इसमें पार्किंसन जैसी बीमारी है. इसलिए मुझे ऐसी जगह नहीं भेजा जाना चाहिए जहां मुझे दिक्कतों का समस्याओं का सामना करना पड़े.

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम
Back to top button
<