मनोरंजनEntertainmentFEATURED

Pwan Singh: Stree 2 के गाने ने हिला दिया इंटरनेट, वो एक फिल्म के लिए वसूलते हैं इतनी रकम

Pwan Singh: Stree 2 के गाने ने हिला दिया इंटरनेट, वो एक फिल्म के लिए वसूलते हैं इतनी रकम. Stree 2 ने तो अपनी कमाई से हर किसी की बोलती बंद कर दी है. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर इस हॉरर कॉमेडी ने अभी तक कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. फिल्म तो लोगों ने पसंद की ही, इसके साथ ही फिल्म के गानों पर भी लोग झूमते हुए नजर आए. ‘स्त्री 2’ में भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के गाने ‘आई नहीं’ ने थिएटर में हर किसी को अपनी जगह से उठकर डांस करने के लिए मजबूर कर दिया. पवन सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री का एक फेमस नाम हैं. पवन भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप 10 एक्टर में से एक हैं, जो फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा पैसे चार्ज करते हैं.

Pwan Singh: Stree 2 के गाने ने हिला दिया इंटरनेट, वो एक फिल्म के लिए वसूलते हैं इतनी रकम

भोजपुरी सिनेमा में सिंगर और एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले पवन सिंह का स्टारडम काफी ज्यादा है. पवन सिंह के फैन्स उनकी फिल्मों का इंतजार करते रहते हैं और उनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं. गाना डॉटकॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पवन सिंह एक फिल्म के लिए 40-45 लाख रुपए चार्ज करते हैं. भोजपुरी के साथ ही साथ अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उनकी खास पहचान दिख रही है. ‘स्त्री 2’ के गाने से पवन सिंह ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है. हाल ही में स्टार बायोपिक को दिए एक इंटरव्यू में पवन सिंह ने बताया कि वो अभी अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा कि वो मुंबई जाकर रिकॉर्डिंग करने से मना कर चुके थे. क्योंकि उनके खुद के स्टूडियो में ही काफी सारे काम थे, इसलिए उन्होंने ये फैसला लिया था.

“मेरे नसीब में था इतने लोगों का प्यार”

पवन सिंह ने कहा, “जब मेरे भाई ने इसके बारे में बताया तो मैंने इस मौके के बारे में सोचा, लेकिन मैं काफी बिजी था.” लेकिन फिल्म की टीम ने लगातार उनसे कॉन्टैक्ट बनाए रखा, जिसके बाद वो इस गाने की रिकॉडिंग के लिए राजी हो गए. लोगों ने इस गाने को काफी ज्यादा पसंद किया है, हालांकि गाने की कुछ-कुछ लाइन फिल्म के बीच में हैं, लेकिन पूरा गाना आखिर में ऐड किया गया है. बेहतरीन फिल्म के आखिर में एक शानदार गाने ने सभी का दिल जीत लिया है. लोगों के रिएक्शन की बात करते हुए पवन ने कहा, “जिस तरह से गाने को प्यार मिल रहा है वो मेरे नसीब में था. ये मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है.”

आधे घंटे में रिकॉर्ड किया गया ये गाना

गाने की रिकॉर्डिंग के बारे में भी पवन सिंह ने बात की. उन्होंने बताया कि इस गाने को उन्होंने केवल आधे घंटे में रिकॉर्ड कर लिया था. इसके बाद इस पर काम शुरू हुआ, रात भर गाने पर काम करने के अगले ही दिन इसे रिलीज कर दिया गया. यह गाना लखनऊ के एक प्रोग्राम के दौरान रिलीज हुआ, उस वक्त राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर भी मौजूद थे. रिलीज के बाद से ही गाने को लोगों का शानदार रिएक्शन मिलना शुरू हो गया. अभी की बात की जाए तो, यूट्यूब पर इस गाने को 17.5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं. पवन सिंह के साथ मधुबंती बागची ने भी इस गाने में अपनी आवाज दी है. गाने के लिए नई आवाज को चुनना म्यूजिक कम्पोजर सचिन-जिगर के लिए थोड़ा मुश्किल था.

सचिन-जिगर ने बताया कि इस गाने के लिए पहले दिव्य कुमार का नाम सामने आया था, लेकिन इस गाने के देसीपन की वजह से उन्हें किसी नई आवाज की तलाश थी. सचिन-जिगर ने बताया कि गाना रिलीज होने से ठीक एक दिन पहले ही टीम ने उन्हें पवन सिंह के नाम का सुझाव दिया.Pwan Singh: Stree 2 के गाने ने हिला दिया इंटरनेट, वो एक फिल्म के लिए वसूलते हैं इतनी रकम

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम
Back to top button
<