Breaking
13 Mar 2025, Thu
...

पंकज त्रिपाठी को एक्शन डायरेक्टर ने दी थी गाली, 8 साल बाद मांगी माफी।पंकज त्रिपाठी मंझे हुए एक्टर हैं. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से लेकर ‘मिर्जापुर’ तक उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन असली पहचान उनको मिर्जापुर वेब सीरीज के जरिए ही मिली थी। एक बातचीत के दौरान उन्होंने बताया था कि एक बार तीन चार टेक लेने पर एक्शन डायरेक्टर ने उनको गाली दी थी।

पंकज त्रिपाठी को एक्शन डायरेक्टर ने दी थी गाली, 8 साल बाद मांगी माफी

दिग्गज कलाकार पंकज त्रिपाठी को वेब सीरीज‘मिर्जापुर’ के जरिए बहुत सफलता मिली थी. इस सीरीज में वो बाहुबली कालीन भइया के किरदार में दिखे थे. सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और अब इस पर फिल्म बनाए जाने की तैयारी चल रही है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के सुल्तान से ‘मिर्जापुर’ के कालीन भइया तक पहुंचने में उन्होंने बहुत संघर्ष किया है. एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया था कि कैसे एक छोटे से गांव में रहते हुए जब वो मुंबई के एक स्टूडियो में पहुंचे थे तो वहां के दरबान ने उनको भगा दिया था. एक्टर ने एक और किस्सा बताया था कि कैसे एक एक्शन डायरेक्टर ने उनको गालियां दी थीं।

पंकज त्रिपाठी ने करियर के शुरुआत में बड़े ही कठिन दिन देखे हैं. उन्होंने बताया था कि जब शुरू में वो किसी ऑडिशन के लिए जाते थे, तब सब जगह से एक ही जवाब मिलता था- नॉट फिट. इसकी इतनी आदत हो गई थी कि कई बार तो ऐसा लगता था कि एक दिन बीवी दरवाजा खोले और न कह दे कि नॉट फिट.

इसे भी पढ़ें-  MP Universities Big Update: MP विश्वविद्यालयों में मेपकास्ट खोलेगा पेटेंट एंड टेक्नोलॉजी सेंटर, बढ़ेगा नवाचार

जब तीन-चार टेक लेने पर एक्शन डायरेक्टर ने दी गाली

एक्टर ने उस वाकये का भी जिक्र किया था जब एक एक्शन डायरेक्टर ने उनको गाली दी थी. पंकज त्रिपाठी ने कहा, “मैं गांव से आया था, तो मुझे पता नहीं था कि एक्शन सीन कैसे शूट किए जाते हैं. जब तीन-चार टेक हो गए तो एक्शन डायरेक्टर ने अपने असिस्टेंट से कहा- किसे (गाली देते हुए) पकड़ कर ले आए हो. उस वक्त तो मुझे बहुत गुस्सा आया था और मूड भी खराब हो गया था. उस वक्त एक सीनियर एक्टर ने मेरा मार्गदर्शन किया था. मैंने उनको कहा कि इसने मुझे गाली दी, मैं इसका सिर फोड़कर गांव चला जाऊंगा. मुझे एक्टिंग नहीं करनी है।

उसी डायरेक्टर ने स्क्रीनिंग में की तारीफ

पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा, “तब उस एक्टर ने मुझे समझाया और कहा, इन गालियों को इकट्ठा करो और अपने काम पर फोकस करो. देखना एक दिन यही आएंगे और सर बोलेंगे. और एक दिन वही हुआ. 8 साल के बाद एक फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी और वहां पर वो एक्शन डायरेक्टर आए और बोले- वाह सर क्या काम किया है.” पंकज त्रिपाठी ने आगे बताया था, “मेरी भाभी कहती हैं, हम तो तुमको 9वीं क्लास में ही पहचान गए थे कि तुममें कुछ तो बात है, एक दिन तुम जरूर कुछ बड़ा करोगे।
पंकज त्रिपाठी को एक्शन डायरेक्टर ने दी थी गाली, 8 साल बाद मांगी माफी

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि