Breaking
21 Mar 2025, Fri

कटनी ब्रेकिंग : नर्मदा नदी नहर में डूबी तीन बच्चियां, दो की मौत, तीसरी की तलाश

...

कटनी ब्रेकिंग : नर्मदा नदी नहर में डूबी तीन बच्चियां, दो की मौत, तीसरी की तला

कटनी – उमरियापान के समीप नर्मदा नहर में नहाते समय परसवारा निवासी तीन बच्चियाँ नहर में डूबने की दर्दनाक खबर आई है। जिसमें दो बच्चियां मृत में मिली गई है, वही एक बच्ची की तलाश जारी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की सुबह तीनों बच्चियां नहर में नहाने गई थी। सिद्धि पटेल पिता कौशल पटेल, उम्र,12 कक्षा आठवीं, परसवारा, अंशिका पटेल पिता अजू पटेल उम्र 14, कक्षा नवमी परसवारा सिद्धि की छोटी बहन मानवी पटेल पिता कौशल पटेल उम्र आठ वर्ष की तलाश चल रही है।
घटना उमरियापान थाना अंतर्गत उमरियापान के समीप ग्राम परसवारा की दो बच्चियो की नहर में नहाते समय मौत हो गई,जबकि एक बच्ची का अभी तक कोई पता नही चल सका तलाश जारी है। दुःखद समाचार सुनते ही क्षेत्र के ग्रामवासियों मे शोक लहर व्याप्त है। पुलिस और प्रशासनिक अमला तीसरी बच्ची की खोज में लगा हुआ है।

 
इसे भी पढ़ें-  रंगपंचमी पर गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने जमकर खेली होली खूब हुई मस्ती, प्राध्यापकों को गुलाल लगा कर लिया आशीर्वाद

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि