कटनी। कटनी की भूमि और प्रतिभाओं से भरी हुई है। यहां के प्रतिभावान खिलाड़ी अपना करियर बनाने के साथ-साथ कटनी जिला और प्रदेश का नाम देश-दुनिया में रोशन कर रहे हैं। प्रत्येक फील्ड में अपनी योग्यता से कटनी के साथ अपनी प्रतिभा का परिचय पूरे देश को दिया है। इसी क्रम में प्रताप कराटे अकादमी के बच्चे कराटे में अपनी बुलंदियों का परचम लहरा रहे हैं। इसी कड़ी में अब कराटे के खिलाड़ी आज 16 जून को ग्वालियर में अपनी सफलताओं का झंडा लहराने में जुटे हैं।
कटनी के यह खिलाड़ी अब एमपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप में अपना जलवा बिखेर कर परचम लहराने की कवायद में लगे हुए हैं। कटनी निवासी प्रताप निषाद कराटे प्रशिक्षक हैं जिनके प्रशिक्षण से तमाम बच्चे कराटे की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में जुटे हैं। फिलहाल प्रताप निषाद अपने 18 स्टूडेंट की टीम के साथ एमपी स्टेट कराते चैंपियनशिप में ग्वालियर में कटनी को रिप्रेजेंट कर रहे है।
18 स्टूडेंट की टीम एमपी स्टेट कराते चैंपियनशिप में कटनी जिले से पार्टिसिपेट खिलाड़ी
1.अनंत लालवानी
2.आयुष गर्ग
3.स्नेह निषाद
4भूमि निषाद
5.डाली निषाद
6.एशिता गौड
7.अथर्व सिंह
8.शांतनु नामदेव
9.अर्नव गुप्ता
10.आदि निषाद
11.अनामिका चक्रवर्ती
12.अनन्मय सिंह
13 आंचल गौड
14.सोनाली दहिया
15.आकाश सर
16.प्रताप सर ( हेड कोच)
पेरेंट्स
17. प्रियंका गर्ग
18. अलका गौड