Breaking
21 Mar 2025, Fri

New katni Junction: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला, गर्दन सहित कई जगह गहरे घाव

...

New katni Junction: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला, गर्दन सहित कई जगह गहरे घाव। शहर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना NKJ थाना क्षेत्र की है जहाँ कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं न्यू कटनी जंक्शन क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्षद श्रीमती फ़मीदा आफताब अहमद के पति आफताब अहमद चोखे भाई पर आज सुबह सुबह चाकू से हमला कर दिया।

New katni Junction: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला, गर्दन सहित कई जगह गहरे घाव

जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी मौक़े से फरार हों गया, हमले मे गर्दन सहित कई जगह गहरे घाव हैं घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में खलबली मची हुई हैं। घायल कांग्रेस नेता को इलाज के लिए शासकीय जिला अस्पताल ले जाया गया है। जहाँ पर उनका इलाज जारी हैं। जानकारी पर जिला शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मिथलेश जैन एवं पूर्व महापौर राजकुमारी जैन अपने साथियों सहित जिला अस्पताल पहुंचें कांग्रेस नेता चोखे भाई का हाल-चाल जाना एवं कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह
लगाया और कहाँ कि पूरे जिले और शहर में कानून व्यवस्था ठप्प है। अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेंद्र वंशकार नामक युवक ने किसी बात से मना करने चाकू से हमला कर दिया। जिससे चोखे भाईजान की गर्दन सहित शरीर के अन्य हिस्सों में सांघेतिक चोटें आई है।

जिले और शहर में आए दिन चाकूबाजी की वारदातें हो रही है जिसकी वजह से लोंग अब सड़क पर चलने से भी डर रहे है। शहर पहले से ही नशे में डूबा हुआ है, फिर चाहे वो नशा ड्रग्स का हो फिर चाहे वो नशा गांजा का हो। अब शहर का हर मार्ग और गली मोहल्ला नुक्कड़ चाक़ूबाजों का अड्डा बन गया हैं।

इसे भी पढ़ें-  मध्य प्रदेश में 15 साल पुराने वाहनों पर प्रतिबंध: स्क्रैपिंग पर 25% टैक्स छूट का लाभ

चाक़ूबाजों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि आम नागरिकों का घर से बाहर निकलना और रास्ते पर चलना मुश्किल हो गया है। जिले सहित शहर में एक बार फिर से अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो गया है। बदमाश रोज सरेआम चाकू चलाकर लोगों की जान लेने पर आमदा हैं। अपराधियों को पुलिस का बिलकुल बी खौफ नहीं है। जबकि पुलिस लगातार निगरानीशुदा बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाकर सभी को सुधरने की समझाइश दे रही है।

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि