Site icon Yashbharat.com

MP Pre Board Exam Date Announced 2024: 16 जनवरी से 10th व 12th की प्री बोर्ड परीक्षा, देखें टाइम टेबल

MPBSE-MP-Board board

MPBSE-MP-Board board

       

MP Pre Board Exam Date Announced 2024: 16 जनवरी से 10th व 12th की प्री बोर्ड परीक्षा, देखें टाइम टेबल  10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा के बाद अगले दिन के होने वाले विषय की तैयारी कराई जाएगी।  मध्य प्रदेश में 10वीं व 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से शुरू होगी। परीक्षा के बाद अगले दिन के होने वाले विषय की तैयारी कराई जाएगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने प्री बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। 16 जनवरी को 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा, जबकी 12 वीं का पहला पेपर भौतिक शास्त्र अथवा अर्थ शास्त्र का होगा। निर्देशों के अनुसार इस बीच में अगर कोई सरकारी छुट्टी घोषित की जाती है तो परीक्षा निरस्त नहीं होगी यथावत रहेगी।

Train Cancelled: रेलवे अपग्रेडेशन कार्य के चलते अम्बिकापुर एवं नर्मदा एक्सप्रेस सहित यह 20 रेलगाड़ियाँ निरस्त, जानें अपनी ट्रेन की स्थिति

देखें 10वीं का टाइम टेबल

देखें 12वीं का पहले पेपर भौतिक शास्त्र अथवा अर्थ शास्त्र का होगा।24 जनवरी को अखिरी पेपर संस्कृति विषय का होगा।

इसे भी पढ़ें-  New katni Junction: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला, गर्दन सहित कई जगह गहरे घाव
Exit mobile version