कटनी। अति. पुलिस महानिदेशक महोदय उमेश जोगा एवं अति. पुलिस महानिरीक्षक आर.आर.एस. परिहार के निर्देशन मे एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व मे एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे कुठला पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है।
थाना कुठला पुलिस द्वारा इलाका भ्रमण के दौरान 03 तस्करो से 10 किला गांजा बरामद किया गया है।
आज 25.09.2023 को थाना कुठला के उनि. के.के. सिंह द्वारा इलाका भ्रमण करते हुये इन्द्रानगर ओव्हर ब्रिज के आगे दमोह रोड पर पहुचा, तभी एक व्यक्ति व्यक्ति हाथ मे बैग लिये हुये बिजली के खम्बे के पास मेन रोड पर खडा था जो पुलिस को देखकर छिपने पर संदेह हुआ जिसे पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना नाम हलकाई प्रजापति पिता राम सहाय प्रजापति उम्र.24 साल निवासी ग्राम बोहतराई थाना पथरिया जिला दमोह का होना बताया उसके पास एक कत्थे रंग का बैग था। बैग एवं उसमे रखे सामान के बारे मे पूछने पर संदेही आना कानी करने लगा। बैग मे कोई संदिग्ध वस्तु होने के अंदेशे पर चेक किया गया जिसमे 03 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसके बाद उसके खिलाफ 08/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट की कार्यवाही की गई।
इसी तरह दिनांक 25.09.2023 को सउनि. श्यामनारायण सिंह द्वारा दौरान इलाका भ्रमण इन्द्रानगर ओवर ब्रिज के आगे बिजली पोल के पास दमोह सागर रोड़ एक मोटर साईकिल जिसे रोका जो पुलिस के देख कर हड़बड़ाने लगा तथा भागने का प्रयास किया जिससे स्टाफ के मदद से रोका जिसमें 02 लोग थे बीच में एक बैग रखे थे जिनसे नाम पता पूछा गया जो व्यक्ति मोटर साईकिल चला रहा था उसने अपना नाम दीनदयाल तिवारी पिता घनश्याम .तिवारी उम्र 33 वर्ष निवासी जमुनिया हजारी थाना हिण्डौरिया जिला दमोह (म.प्र.) व मोटर साईकिल में बैग लेकर पीचे बैठा व्यक्ति अपना नाम कैलाश शर्मा पिता कामता प्रसाद शर्मा उम्र 48 वर्ष निवासी गुन्जी थाना हिण्डौरिया जिला दमोह का रहने वाला बताया जिनसे बैग मे रखे सामान के संबंध मे पूछ गया जो संतोषजनक जबाब न देने पर तलाशी ली गई जिसमे 07 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला। आरोपियों पर धारा 08/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का का प्रकरण दर्ज किया गया।
इन दोनों कार्रवाई में थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशन में उनि. के.के. सिंह. सउनि. तीरथ तेकाम, सउनि. श्याम नारायण सिंह, सउनि प्रहलाद पैकरा, आर. 595 मनोज द्विवेदी, आर. 108 शिशिर पाण्डे, आर. 599 सतेन्द्र सिंह आर. 422 अभय यादव की विशेष भूमिका रही है।