Katni: कृषि उपज मंडी पहुंचे कलेक्टर का फल-सब्जी विक्रेताओं ने माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत कियाा। कलेक्टर ने थोक फल-सब्जी व्यापारियों से संवाद किया। पुरैनी से कृषि उपज मंडी में शिफ्ट की गई थोक फ़ल-सब्जी मंडी के व्यापारियों और विक्रेताओं से मिलने गुरूवार को कलेक्टर अवि प्रसाद अचानक मंडी पहुंचे। कलेक्टर को अपने बीच पाकर प्रफुल्लित व्यापारियों ने थोक फल- सब्जी मंडी शिफ्ट कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। यहां पहुंचे कलेक्टर को व्यापारियों ने हांथों- हांथ लिया और फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई खिलाई।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने व्यापारियों और कारोबार का हाल जाना और व्यापारियों को हो रही परेशानी और प्रदाय की जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली। कलेक्टर अवि प्रसाद ने मंडी में घूम-घूम कर वहां मौजूद हर व्यापारी से चर्चा की। स्वच्छता के मद्देनजर मंडी सचिव को निर्देश दिया कि मंडी की सफ़ाई में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी।
विदित हो कि कटनी में लंबे समय से निजी तरीके से थोक फ़ल-सब्जी मंडी संचालित की जा रही थी जहां व्यापारियों और किसानों का शोषण किया जा रहा था जिसकी काफी अरसे से शिकायत की जा रही थी। किसानों और व्यापारियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने सख्त आदेश देते हुए फल-सब्जी व्यवसाय को कृषि उपज मंडी में शिफ़्ट करवा दिया। जिसका फ़ायदा अब किसानों और व्यापारियों को मिल रहा है। इस मौके पर कलेक्टर अवि प्रसाद ने मंडी की सुरक्षा के मद्देनजर गार्ड नियुक्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया कि वे लगातार मंडी की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और किसानों और व्यापारियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा। इस मौके पर व्यापारियों और किसानों ने खुश होकर कलेक्टर श्री प्रसाद का फ़ूल मालाओं से स्वागत भी किया। साथ हीं कलेक्टर को मिठाईयां भी खिलाई।
खुश है इटावा के व्यापारी
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के निवासी आलू व्यापारी राजकुमार एवं नरेश ,मस्ते लाला, बृजेश सिंह राजपूत का कहना है कि लंबे समय से घंटाघर एवं पुरैनी स्थित निजी मंडी में व्यापार करने से बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे थे। लेकिन भला हो कलेक्टर साहब का जिनके सद्प्रयासों से आखिरकार कृषि उपज मंडी में फल एवं सब्जी थोक व्यापार शुरू हुआ और अब उन्हें अच्छी खासी सहूलियत एवं आमदनी होने लगी है।