IND vs AFG T20: रोहित शर्मा ने टी20 में हासिल की बड़ी उपलब्धि, अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में इतिहास रचा । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को इंदौर में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उतरकर इतिहास रच दिया। वह 150 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मुकाबला खेला था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से 14 महीने के बाद रोहित ने टी20 टीम में वापसी की है।
रोहित के बाद टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं। स्टर्लिंग ने 134 मैच खेले हैं। उनके बाद तीसरे स्थान पर आयरलैंड के ही जॉर्ज डॉकरेल हैं। डॉकरेल ने 128 मुकाबलों में हिस्सा लिया है। पाकिस्तान के शोएब मलिक 124 मैच के साथ चौथे और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 122 मैच के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
रोहित के नाम ये टी20 रिकॉर्ड
रोहित के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 182 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी है। इसके अलावा वह इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। कोहली इस सूची में रोहित से आगे एकमात्र खिलाड़ी हैं। इस मैच से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की भी 14 महीने के अंतराल के बाद टी-20 में वापसी हुई। वह नवंबर 2022 के बाद अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने उतरे। तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में वह पारिवारिक कारणों से नहीं खेले थे।
हरमनप्रीत सबसे आगे
महिला और पुरुष दोनों के रिकॉर्ड को मिलाकर देखें तो भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाली खिलाड़ी हैं। हरमनप्रीत ने अब तक 161 टी20 मैच खेले हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स हैं। बेट्स ने 152 मैच खेले हैं। इंग्लैंड की डेनियल याट 151 मैच खेली हैं। ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर और कप्तान एलिसा हीली ने 150 मुकाबलों में हिस्सा लिया है।