Breaking
14 Mar 2025, Fri

भावुक बुजुर्गों ने कहा कि छोटे बच्चों के साथ ने उन्हें अपने परिजनों की याद दिला दी

...

कटनी l श्रीकृष्ण वृद्ध आश्रम में के डी सी ए मेंम्बर्स विस्डम वर्ड स्कूल के आदित्य शिखा पल्टा स्टाफ रौनक एवं भाग्य श्री मेम एवं बच्चों के सहयोग से राष्ट्रीय पर्व मनाया गया।
कटनी शतरंज संघ से डाँ खम्परिया शशि निषाद शिखा पल्टा हिमानी बजाज की उपस्थिति में कार्यक्रम को गति दी गई।डाँ खम्परिया ने अपने उद्बोधन में वृद्ध और बच्चों का समन्वय समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए त्यौहारों के माध्यम से इसे मिलने वाली शक्ति पर प्रकाश डाला। तथा शतरंज के मध्यम से इस उम्र में होने वाले लाभों से सभी को परिचित करा एक मैच भी खेला तथा शतरंज सैट भी प्रदान किए।

परमात्म पूजन के उपरांत सभी बच्चों ने बुजुर्गों को रक्षा सूत्र बाँध कर उनका आशीर्वाद लिया। भावुक बुजुर्गों ने कहा कि छोटे बच्चों के साथ ने उन्हें अपने परिजनों की याद दिला दी और अपनत्व के ये पल याद दिलाने के लिए स्कूल को धन्यवाद दिया। फल एवं दुग्ध वितरण के उपरांत भजनों राष्ट्र भक्ति गीतों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

 
इसे भी पढ़ें-  महू में उपद्रव: कलेक्टर और डीआईजी ने रात 2 बजे तक संवेदनशील इलाकों में पैदल घूमकर स्थिति कंट्रोल की

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम