Site icon Yashbharat.com

दो जिलों की सीमाओं के बीच चल रहा जुआफड़ शहर के नामी जुआरी द्वारा संचालित करने चर्चा 

       

दो जिलों की सीमाओं के बीच चल रहा जुआफड़ शहर के नामी जुआरी द्वारा संचालित करने चर्चा

कटनी। कटनी और मैहर जिले की सीमा झुकेही में इन दिनों जुआफड़दार सक्रिय है। जहां एक बड़ा जुआफड़ संचालित किया जा रहा है। ताश पत्तो पर दांव लगाने कटनी जिले के जुआरियों सहित जबलपुर, सिहोरा, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, शहडोल सहित अन्य स्थानों के जुआरी फड़ में पहुँच लाखो का दांव लगा रहे है। जुआफड़ संचालित होने की सूचना पुलिस को है या नही या सहमति से जुआफड़ चल रहा है यह चिंता का विषय है। बीते 15 दिनों से अधीक समय से यहां जुआफड़ संचालित है लेकिन पुलिस की कार्यवाही अब तक नहीं हुई है। बेधड़क जुआरी फड़ में दांव लगाने पहुँच रहें है।

इसे भी पढ़ें-  जंडा ताइक्वान्डो क्लब की शिष्या मास्टर माण्डवी पाण्डेय ने देश विदेश में कटनी जिले का नाम रोशन किया
Exit mobile version