Breaking
14 Mar 2025, Fri

दो जिलों की सीमाओं के बीच चल रहा जुआफड़ शहर के नामी जुआरी द्वारा संचालित करने चर्चा 

...

दो जिलों की सीमाओं के बीच चल रहा जुआफड़ शहर के नामी जुआरी द्वारा संचालित करने चर्चा

कटनी। कटनी और मैहर जिले की सीमा झुकेही में इन दिनों जुआफड़दार सक्रिय है। जहां एक बड़ा जुआफड़ संचालित किया जा रहा है। ताश पत्तो पर दांव लगाने कटनी जिले के जुआरियों सहित जबलपुर, सिहोरा, मंडला, नरसिंहपुर, सतना, रीवा, शहडोल सहित अन्य स्थानों के जुआरी फड़ में पहुँच लाखो का दांव लगा रहे है। जुआफड़ संचालित होने की सूचना पुलिस को है या नही या सहमति से जुआफड़ चल रहा है यह चिंता का विषय है। बीते 15 दिनों से अधीक समय से यहां जुआफड़ संचालित है लेकिन पुलिस की कार्यवाही अब तक नहीं हुई है। बेधड़क जुआरी फड़ में दांव लगाने पहुँच रहें है।

 
इसे भी पढ़ें-  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निगमाध्यक्ष मनीष पाठक,एमआईसी सदस्यों व पार्षद जनों द्वारा महिलाओं का सम्मान कर दी शुभकामनाएँ

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि