रोहित शर्मा फिर हारे टॉस, चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड की पहले बल्लेबाजी । CT FINAL Playing XI: इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच एक बड़ा मुकाबला आज दुबई में खेला जा रहा है। जो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल है। भारतीय टीम इस ट्रॉफी को आखिरी बार 2013 में जीती थी और 2000 में न्यूजीलैंड ने इस ट्रॉफी पर कब्जा किया था। इसके बाद से दोनों टीमें खाली हाथ हैं। यही कारण है कि ये मुकाबला दिलचस्प होने वाला है।
टूर्नामेंट में दोनों टीमों का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। हालांकि, रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम का खिताबी मुकाबले में पलड़ा भारी है, क्योंकि पिछले सप्ताह भारत ने न्यूजीलैंड को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में 44 रनों से शिकस्त दी थी। भारत ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया था, जबकि न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 50 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी।
टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार इन दोनों टीमों का सामना खिताबी मुकाबले में हो रहा है। इससे पहले 2000 में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी थी। भारतीय टीम पांचवीं बार बहुप्रतिष्ठित प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 5 बार पहुंचने वाली पहली टीम है। भारत ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था और अब एक और आईसीसी खिताब जोड़ने के लिए उत्सुक होगी। दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने अपने पिछले चार आईसीसी फाइनल गंवाए हैं। हालांकि, इस बार टीम अंतिम लाइन का पार करना चाहेगी।