Site icon Yashbharat.com

भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेश के सांसद लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की शिकायत

       

भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेश के सांसद लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी  शिकायत कीएभारत में इलाज कराने के लिए आए बांग्लादेश के एक सांसद अनवरुल अजीम लापता हो गए हैं। बताया गया है कि वे 11 मई को इलाज कराने पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। इसके बाद वे अचानक ही गायब हो गए। उनकी आखिरी ज्ञात लोकेशन कोलकाता के राजरहाट में स्थित संजीवा गार्डन्स थी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें-  यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का दोहरा चरित्र: सऊदी में शांति की बात, रूस में तबाही
Exit mobile version