भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेश के सांसद लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी शिकायत कीएभारत में इलाज कराने के लिए आए बांग्लादेश के एक सांसद अनवरुल अजीम लापता हो गए हैं। बताया गया है कि वे 11 मई को इलाज कराने पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। इसके बाद वे अचानक ही गायब हो गए। उनकी आखिरी ज्ञात लोकेशन कोलकाता के राजरहाट में स्थित संजीवा गार्डन्स थी। पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है।
One thought on “भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेश के सांसद लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की शिकायत”
Comments are closed.
[…] भारत में इलाज कराने आए बांग्लादेश के स… 26 mins ago […]