Site icon Yashbharat.com

पोदार इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई कला प्रदर्शनी

       

कटनी। कुठला के मित्तल नगर स्थित पोदार इंटरनेशनल स्कूल में गत दिवस भव्य स्तर पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आर्ट और फाइन आर्ट की शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में छात्र और छात्राओं ने पूरी लगन से प्रदर्शनी में बढ़ चढ़ कर सहभागिता की। स्कूल के प्राचार्य योगेन्द्र सिंह और अभिभावकों नें बच्चों की सराहना कर उन्हे प्रोत्साहित किया।

इसे भी पढ़ें-  माधव नगर मेहड़ दरबार में महंत श्री मुरलीधर साहिब जी की सप्तम पुण्य तिथि पर विशेष कार्यक्रमआयोजित होगा कार्यक्रम, 11 मार्च को शाम 5 बजे से शुरू होगी सुखमनी पाठ
Exit mobile version