कटनी। कुठला के मित्तल नगर स्थित पोदार इंटरनेशनल स्कूल में गत दिवस भव्य स्तर पर कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आर्ट और फाइन आर्ट की शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में छात्र और छात्राओं ने पूरी लगन से प्रदर्शनी में बढ़ चढ़ कर सहभागिता की। स्कूल के प्राचार्य योगेन्द्र सिंह और अभिभावकों नें बच्चों की सराहना कर उन्हे प्रोत्साहित किया।

By Vivek Shukla
28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक