Breaking
14 Mar 2025, Fri

एयर इंडिया 2025: विमानों की दुनिया का महाकुंभ, बेंगलुरु में गरजेंगे लड़ाकू विमान

tejasjet rafel
...

एयर इंडिया 2025: विमानों की दुनिया का महाकुंभ, बेंगलुरु में गरजेंगे लड़ाकू विमान। कर्नाटक के बेंगलुरु के येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर होने वाले एशिया के सबसे बड़े एयर इंडिया शो 2025 को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

एयर इंडिया 2025: विमानों की दुनिया का महाकुंभ, बेंगलुरु में गरजेंगे लड़ाकू विमान

एयर इंडिया 2025 के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ से मुलाकात की. दोनों ने ही रक्षा सहयोग को और गहरा करने के विषय और साधनों पर चर्चा की. भारत-फिजी संयुक्त कार्यसमूह (जेडब्ल्यूजी) को संस्थागत तौर पर बनाने को लेकर आपसी सहमति भी जताई गई है।

यह बैठक सोमवार से शुरू हो रहे एयर इंडिया 2025 के दौरान बेंगलुरु में हुई. बेंगलुरु में एयर इंडिया 2025 के मौके पर हुई इस मुलाकात में, राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बेंगलुरु में फिजी के रक्षा मंत्री पियो टिकोदुआदुआ के साथ एक सराहनीय बैठक हुई।

हमने रक्षा सहयोग को लेकर कई विषयों पर चर्चा की. इस मुलाकात के दौरान, टिकोदुआदुआ ने भी कहा कि फिजी और भारत के बीच एक लंबे समय से सहयोग का इतिहास रहा है और हमें उम्मीद है कि हम अपने संबंधों को और मजबूत बना पाएंगे।

कब शुरू हो रहा एयर इंडिया शो?

लड़ाकू विमानों के रिहर्सल उड़ानों की तैयारी के साथ ही शहर में काफी उत्साह का माहौल है. बेंगलुरु बहुप्रतीक्षित एयर इंडिया शो 2025 की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. ये 10 फरवरी से शुरू होकर येलहांका वायुसेना स्टेशन पर 14 फरवरी तक चलेगा. लड़ाकू विमानों के उड़ानों में दिलचस्पी रखने वाले लोग इस समय के इंतजार में हैं. इस एरियल डिस्प्ले एयर इंडिया 2025 में दर्शकों को शानदार हवाई प्रदर्शन देखने को मिलेंगे।

इसमें भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण और सरंग टीमों की ओर से दिलचस्प एयरबेटिक प्रदर्शन शामिल होंगे. कई देशों की अंतरराष्ट्रीय एयरोबेटिक टीमें और लड़ाकू विमान अपनी आधुनिक हवाई युद्ध और अलग-अलग तरह के कौशल का प्रदर्शन करेंगे. इस एयर शो के दौरान अमेरिकी एफ-35 और रूसी एसयू-57 पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान भी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें-  New katni Junction: वरिष्ठ कांग्रेस नेता पर चाकू से हमला, गर्दन सहित कई जगह गहरे घाव

एडवांस एयरक्राफ्ट का होगा प्रदर्शन

एयरो इंडिया 2025 प्रदर्शनी में एडवांस एयरक्राफ्ट, रक्षा प्रणालियों और एयरोस्पेस प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के विमानों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिनमें यूएवी यानी मानव रहित प्लेन, नए लड़ाकू जेट और हेलीकॉप्टर शामिल हैं।

स्टार्ट-अप के नए आइटियाज पर चर्चा

एयरो इंडिया 2025 एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्रों में स्टार्ट-अप के लिए सहयोग करेगा. जो कि इनोवेशन के क्षेत्र में भारत की बढ़ती भूमिका को प्रदर्शित करेगा. यहां पर नए-नए आइडियाज पर चर्चा की जाएगी, जिससे युवा एंटरप्रेन्योर और बिजनेस विशेषज्ञों को नए निवेशकों के साथ जुड़ने का मौका मिलेगा।

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन होगा, जिसमें दुनिया भर के नीति निर्माता और रक्षा नेता एक साथ आएंगे. सम्मेलन में वैश्विक सुरक्षा चुनौतियों, सहयोगात्मक रणनीतियों और रक्षा क्षेत्र में साझेदारी के बारे में चर्चा की जाएगी।एयर इंडिया 2025: विमानों की दुनिया का महाकुंभ, बेंगलुरु में गरजेंगे लड़ाकू विमान

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि