Breaking
12 Mar 2025, Wed

ब्रिज में आटो ई रिक्शा कि धमाचौकड़ी से आम जनता परेशान

...

कटनी-शहर मे ऑटो और ई रिक्शा की धमाचौकड़ी के कारण खिरहनी फाटक ब्रिज में दिनभर जाम की स्थिति बन रही है। ऑटो ई रिक्शा चालक सवारी लिए ब्रिज में कब्जा जमाए रहते हैं। यातायात पुलिस यहां पर औपचारिक रूप से कभी कभार ही चालको को हटाती है और फिक्स पॉइंट

होने के बाद भी यातायात पुलिस ध्यान नही देती है।सबसे अधिक परेशानी शाम के समय होती है और यातायात विभाग की टीम सिर्फ दिखावा कर रही हैं।

 
इसे भी पढ़ें-  कटनी ब्रेकिंग : नर्मदा नदी नहर में डूबी तीन बच्चियां, दो की मौत, तीसरी की तलाश

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि