katni

VIDEO:देवतुल्य कार्यकर्ताओं की बदौलत विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है BJP-संजय पाठक

कटनी । भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। कल तक अंगुलियों पर गिने जाने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या आज 11 करोड़ पर पहुंच कर विश्वव्यापी बन गई, इसका पूरा श्रेय भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को जाता है। पार्टी विथ डिफरेंस की बात की जाए तो भाजपा ही वह पार्टी है जो किसी भी राजनीतिक दल से अलग है। आज केंद्र और मध्यप्रदेश ही नहीं देश के 21 राज्यों में बीजेपी की विकासगामी सरकारें है। कठिन दौर से भाजपा आज जिस मुकाम पर है वह सिर्फ और सिर्फ निष्ठावान देवतुल्य कार्यकर्ताओं की बदौलत। यह विचार आज जिला कार्यालय में भाजपा के 38 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्दोग तथा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक ने व्यक्त किये। उन्होंने स्थापना दिवस की सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी।

IMG 20180406 WA0017

सभी बूथों में कमल पूजन
भाजा जिला कार्यालय सहित सभी तेरह मंडलों में कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक पोलिंग बूथ में ध्वजारोहण,कमल पूजन कर भाजपा रीति -नीति से जन-जन को अवगत कराया । भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी ने जिला कार्यालय में ध्वज वंदन, कमल पूजन किया, भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्रों पर माल्यपर्ण कर दीप प्रज्जवलन किया । इस मौके पर राज्यमंत्री संजय सत्येन्द्र पाठक, विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, पूर्व राज्यमंत्री श्रीमति अलका जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष द्वय चमनलाल आनंद, रामचंद्र तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष रामरतन पायल, न.नि.अध्यक्ष संतोष शुक्ला मंचासीन रहे।

IMG 20180406 WA0021

सत्ता हमारे लिये जन सेवा का साधन मात्र-पीताम्बर
भाजपा जिलाध्यक्ष पीताम्बर टोपनानी ने कहा कि सत्ता हमारे लिये जन सेवा का साधन मात्र है,साध्य तो हमारा भारत माता को परम वैभव के आसन पर पहुॅचाना है, सामाजिक समता और समरसता हमारी पंच निष्ठांओं में शामिल है,भाजपा कार्यकर्ता के कारण ही जनप्रतिनिधि चुनकर सांसद, विधायक, महापौर बनते है, सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों में हमेशा कार्यकर्ता भाव झलकनां चाहिये, आज कार्यकर्ताओं के कारण ही भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है, दायित्व आते जाते रहेंगे लेकिन समस्त कार्यकर्ताओं के ह्रदय में सभी के लिये आदर का भाव बना रहना चाहिये। भाजपा पार्टी नहीं परिवार है ।

IMG 20180406 WA0062

इस अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, चमनलाल आनंद, रामचंद्र तिवारी,आदि ने स्थापना दिवस के मौके पर उद्बोधन दिया ।

IMG 20180406 WA0038

कार्यक्रम संचालन जिला महामंत्री हरिशंकर गर्ग तथा आभार प्रदर्शन जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने किया। पद्मेश गौतम ने इस सभी अतिथियों का शाल -श्रीफल से स्वागत अभिवंदन किया ।

महिला मोर्चे के द्वारा हुआ प्रतिभाओं का सम्मान,विधायक ने दी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि
इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमति भावना सिंह के नेतृत्व में विविध क्षेत्रों में मातृशक्ति के योगदान को रेखांकित करते हुए सम्मानित किया गया । विधि क्षेत्र में सुश्री सोनित सिंह, एल.एम अंजुला बजाज ,समाज सेवा क्षेत्र के लिये मीरा भार्गव, निशा तिवारी, राखी अग्रवाल, चिकित्सा क्षेत्र में डाॅ. स्नेह चैधरी, डाॅ.उमा निगम , सांस्कृतिक भजन मंडली भुवनेश खम्परिया, राधारानी चैरसिया, उमा रानी त्रिसोलिया,योग क्षेत्र के लिये गायत्री जैन, राजनैतिक अंग से विमला प्यासी, हेमलता श्रीवास्तव, शकुन्तला गौतम, मनोरमा पाठक, को शाल-श्रीफल से सम्मानित किया गया। वहीं खेलों के अंग में प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों को विधायक संदीप जायसवाल ने प्रोत्साहन राशि के चैक वितरित किये ।

प्रत्येक ग्राम पंचायत में युवा मोर्चा ने फहराया भाजपा ध्वज
जिले की सभी 407 ग्राम पंचायतों में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा ध्वज फहराया गया,इस मौके पर भाजयुमों जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि संगठन के निर्देशानुसार युवा मोर्चा प्रत्येक कार्यक्रम में अग्रणी भूमिका अदा करेगा । इस दौरान किसान मोर्चे के द्वारा चारों विधानसभाओं में किसान यात्राएॅ निकाली जा रही है। आज जिन स्थानों में यात्रांए है वहीं किसान मोर्चे के द्वारा भाजपा स्थापना दिवस मनाया गया। इस मौके पर भाजयुमो जिला महामंत्री मनीष देव मिश्रा,मौसम सिंह रूहेल,अशोक मिश्रा,रमापति चैबे,पवन श्रीवास्तव,सौम्य बरसैंया,दुर्गेश चैबे, अखिलेश श्रीवास्तव, नंद किशोर गुप्ता, सचिन गुप्ता, राजेश रजक, उदय यादव उपस्थित रहे ।

इनकी रही उपस्थिति
भाजपा जिला कार्यालय के कार्यक्रम में जिला विस्तारक हिमांशु शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष रमेश शुक्ला, सीमा जैन, सत्यनारायण अग्रहरी, जिला मंत्री सपना सरावगी, सुनील उपाध्याय, सत्यव्रत त्रिपाठी, रामू साहू, विजय दुबे, डाॅ. राजीव बजाज, कैलाश जैन, संतोष जायसवाल, सनत परौहा,मनीष गुप्ता, ऋषिराम पटेल, एड. महमूद खान, नीरा सेठिया, शीला राय, शिल्पी सोनी, ऋचा गेलानी, शैलेष तिवारी, शैलेन्द्र त्रिपाठी, रूकमणी बर्मन, शमीम बानों, सुभद्रा सोनी, हीरामणी बरसैंया, नीलिमा झा, अश्विन जोधवानी, सचिन तिवारी, उमा भारती,सुभाष साहू,संदीप दुबे,भरत टेक चंदानी, संजय कनकने, मिट्ठू लाल जैन, अमित गुप्ता, राहुल पुरोहित, प्रीति खरे, उमा जायसवाल, शांति शर्मा, अनिल शर्मा, बेबी दुबे, सत्यनारायण तिवारी, राजू केशरवानी, राजेश रोहरा, सरफराज अली कादरी, विजय प्रकाश तिवारी, सुरेन्द्र पाण्डेय, आशीष निषाद, शुभम कछवाह सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Back to top button