katni
विलायतकला में शिक्षक के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी

कटनी। जिला मुख्यालय से 24 किमी दूर ग्राम बड़वारा से बड़ी चोरी की खबर आ रही है। यहां समीपी ग्राम विलायतकला में एक शिक्षक के घर मे दिन दहाड़े चोरो ने हाथ साफ कर दिया।
शिक्षक के घर से करीब ढाई से तीन लाख रुपये चोरी जाने की खबर है। घटना दोपहर लगभग 3 बजे अज्ञात चोरों ने उस वक्त अंजाम दी जब गांव में भी लोग ज्यादातर खेत अथवा घरों में थे।जबकि शिक्षक भी घर पर नहीं था। शिक्षक का नाम लक्ष्मण रजक है।
घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस को खबर की गई । बड़वारा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक पतासाजी की है। विस्तृत विवरण प्रतीक्षित है।