Breaking
15 Mar 2025, Sat

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहुंचा 35000 के पार

...

मुंबई। बुधवार के कारोबारी दिन भारतीय शयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बना दिया। 87 अंकों की तेजी के साथ खुला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपहर बाद 250 अंकों की तेजी के साथ 35021 के स्तर तक पहुंच गया। वहीं निफ्टी 60 अंक की तेजी के साथ 10760 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में चौथाई फीसद और स्मॉलकैप इंडेक्स में आधे फीसद से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है

 

 

वैश्विक बाजार में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई0.38 फीसद की कमजोरी के साथ 23 फीसद की कमजोरी के साथ 23862 के स्तर पर. चीन का शांघाई सपाट होकर 3436 केस्तर पर, हैंगसैंग आधे फीसद की कमजोरी के साथ 31745 केस्तर पर और कोरिया का कोस्पी आधे फीसद की कमजोरी के साथ 2510 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.04 फीसद की कमजोरी के साथ 25792 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.35 फीसद की कमजोरी के साथ 2776 के स्तर पर और नैस्डैक आधे फीसद की कमजोरी के साथ 7223 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

आईटी शेयर्स में तेजी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.19 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.37 फीसद), आईटी (1.44 फीसद) और फार्मा (0.38 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

इंफोसिस टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 14 हरे निशान में और 36 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफोसिस, टीसीएस, आइसीआइसीआइ बैंक, गेल, टेक महिंद्रा के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट कोल इंडिया, वेदांता लिमिटेड, आईओसी, पावर ग्रिड और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply