रायगढ़, शहर के ढिमरापुर रोड स्थित Axis Bank में आज सुबह करीब 9:30 बजे हड़कंप मच गया जब सुबह 3 लोग हेलमेट पहनकर बैंक अंदर घुसे और मैनेजर पर चाकू से हमला कर बैंक से नगदी लूटकर फरार हो गए। बैंक में दिनदहाड़े लूटकांड से अफरा-तफरी मच गई।
बैंक में खुलेआम डकैती की सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और हाई अलर्ट पर आ गई है। घटनास्थल पर डीआईजी राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के साथ पुरी पुलिस टीम मौजूद है। लुटेरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रायगढ़ के चारों दिशाओं में नाकाबंदी कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। बैंक कर्मियों के अलावा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। हमले में घायल बैंक मैनेजर को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है गनीमत रही कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं लगी है। प्रारंभिक इलाज के तौर पर उनका ड्रेसिंग कर दिया गया।
सूत्रों से जानकारी मिल रही है की डकैती करने से पहले कुछ लोगों ने रेकी की है फिर आज पूर्व नियोजित योजना के तहत करीब आधा दर्जन लोगों ने इस लूटकांड को अंजाम दिया। 3 लोग बैंक अंदर घुसे थे। उनमे से एक ने बैंक मैनेजर पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना से पूरे बैंक में हड़कम्प मच गया लोग डर गए। हथियारबन्द लुटेरों ने नगदी रुपए के अलावा सोने की चीजें भी हथियाने में कामयाब रहे हैं। आशंका जताई जा रही कि लूटी की राशि 5 से 7 करोड़ होगी।