Site icon Yashbharat.com

तिलक कालेज में भिड़े अभाविप-एनएसयूआई

       

कटनी। कालेज चुनाव की गर्माहट अब पूरे शबाब पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में अभाविप और एनएसयूआई के कार्यकर्ता कई बार आमने सामने हो चुके हैं।

तिलक कालेज में इकट़ठे छात्र संघ नेता

दोनों के बीच गर्मा गरमी का माहौल बना। पुलिस का हस्तक्षेप हुआ, आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। वैसे छात्र संघ चुनाव में ऐसा होना कोई नई बात नहीं है। कल अभाविप ने गर्ल्स कालेज में एनएसयूआई पर आरोप लगाया तो आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने तिलक कालेज में आरोप मढ़ते हुए हंगामा किया।

छात्रों को समझाती पुलिस

दोनों की ओर से राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी पहुंच गये। इसी बीच भारी पुलिस बल भी तिलक कालेज पहुंच गया था। कालेज में दोनों छात्र संघों के पदाधिकारी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। इधर खबर के बाद युवक कांग्रेस और भाजयुमो के पदाधिकारी भी पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक हंगामा चल रहा था और पुलिस बीच बचाव में लगी थी। यहां एनएसयूआई का आरोप था कि अभाविप सरकारी मशीन का दुरपोग कर रही है। जबकि अभाविप का आरोप था कि एनएसयूआई छात्रों को धमकी दे रही है।

इसे भी पढ़ें-  कटनी ब्रेकिंग : नर्मदा नदी नहर में डूबी तीन बच्चियां, दो की मौत, तीसरी की तलाश
Exit mobile version