Breaking
13 Mar 2025, Thu

मुझे राष्ट्रपति नहीं बनाना चाहती थीं सोनिया गांधीः प्रणब

...

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तीसरी किताब द कोलिशन ईयर्स हाल ही में लॉन्च हुई है जिसमें प्रणब मुखर्जी ने अपने राजनीतिक सफर की बाते साझा की हैं। इन्ही में से एक वो क्षण भी था जब उन्हें कांग्रेस ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया। प्रणब ने किताब में इस बारे में लिखा है कि सोनिया गांधी उन्हें राष्ट्रपति बनाने की इच्छुक नहीं थीं।

किताब में प्रणब दा ने उल्लेख किया है कि सोनिया गांधी उन्हें राष्ट्रपति बनाने की ख्वाहिशमंद नहीं थीं। वह उन्हें संगठन के बेहतरीन नेताओं में शुमार करती थीं। उन्हें लगता था कि प्रणब राष्ट्रपति बन गए तो संसद में कांग्रेस के पास उनके जैसी मारक क्षमता का नेता नहीं बचेगा। हालांकि वह यह भी मानती थीं कि देश के सर्वोच्च पद के लिए उनसे बेहतर कोई और नहीं था।

2007 व 2012 के घटनाक्रमों का हवाला देते हुए प्रणब ने किताब में लिखा कि 25 जून 2012 को सात रेसकोर्स रोड में कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक हुई थी। इसमें सोनिया व तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह के अलावा सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। इसमें उनके नाम को आखिरकार हरी झंडी दिखाई गई। इससे पहले 29 मई को कांग्रेस अध्यक्ष के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने प्रणब को कहा था कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए सोनिया उनके नाम पर सहमति दे सकती हैं, लेकिन वह तत्कालीन उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के नाम पर भी विचार कर रही हैं।

दो जून को सोनिया के साथ अपनी बैठक का जिक्र करते हुए पूर्व राष्ट्रपति लिखते हैं कि कांग्रेस अध्यक्षा का कहना था कि वह उन्हें सबसे उपयुक्त उम्मीदवार मानती हैं, लेकिन सरकार में उनकी जगह कौन लेगा? सोनिया ने प्रणब से ही पूछा था कि अपने स्थानापन्न के लिए क्या किसी का नाम सुझा सकते हैं? तब प्रणब ने कहा था कि जो फैसला सोनिया लेंगी वह उन्हें मंजूर होगा।

इसे भी पढ़ें-  Bhagwan ke liye Gulal: घर पर बनाएं ऑर्गेनिक गुलाल, जानें आसान तरीका

प्रणब का कहना है कि जब वह सोनिया से मिलकर लौटे तो उन्हें लग रहा था कि डॉ. मनमोहन सिंह को राष्ट्रपति बनाया जा सकता है और उन्हें प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी दी जा सकती है। जब सोनिया कौशांबी हिल्स में छुट्टी के लिए गईं तो राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि इस फेरबदल के लिए वह मन बना चुकी हैं। प्रणब लिखते हैं कि एक बार भाजपा ने संसद में गतिरोध पैदा कर रखा था, तब जवाबी हमले की जिम्मेदारी सोनिया ने उन्हें दी। मामला शांत हो गया तब सोनिया ने कहा कि इसी वजह से वह उन्हें राष्ट्रपति भवन नहीं भेजना चाहतीं।

प्रणब लिखते हैं कि 13 जून को तृणमूल की मुखिया ममता बनर्जी सोनिया से मिलीं तो दो नामों पर विचार हुआ। इसमें उनके साथ उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी थे। लेकिन मुलायम सिंह यादव के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता में ममता ने एपीजे अब्दुल कलाम, मनमोहन सिंह व सोमनाथ चटर्जी के नामों की घोषणा राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए की थी। इससे उनके परिवार व दोस्तों को निराशा भी हुई।

सोनिया की कॉल पर वह 14 जून को उनसे मिलने गए। लंबी बातचीत हुई और फिर मनमोहन सिंह ने उन्हें बताया कि आप यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बन रहे हैं। उनका कहना है कि 2007 में भी वह राष्ट्रपति उम्मीदवार बनते-बनते रह गए। प्रणब ने लिखा है कि 2004 में जब सोनिया ने खुद प्रधानमंत्री न बनने का एलान किया, तब चर्चा थी कि उन्हें यह जिम्मा मिलेगा। इस पद के लिए राजनेता की जरूरत थी। मनमोहन के पास केवल वित्त मंत्रालय का ही अनुभव था।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply