Breaking
14 Mar 2025, Fri

बैतूल; रेत माफिया के हमले में डीएसपी, तहसीलदार और तीन पटवारी घायल

...

बैतूल। जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना क्षेत्र में ग्राम गुवाड़ी के पास सोमवार की रात करीब 11.30 बजे अवैध रेत खनन कर रहे माफिया के लोगों ने राजस्व और पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। वाहनों पर हुए पथराव में 2 पटवारी, तहसीलदार के वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तहसीलदार और शाहपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी को मामूली चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुवाड़ी में शिवा कॉर्पोरेशन की रेत खदान है। यहां से बड़े पैमाने पर मशीनों से रेत निकालकर जगह जगह भंडारण किया जाने की शिकायत पर देर रात तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर, डीएसपी देवनारायण यादव, पटवारी हरीश गुप्ता, इम्रतलाल धुर्वे, रामस्वरूप नवड़े, समेत पुलिस बल निरीक्षण करने पहुंचे।

 
इसे भी पढ़ें-  प्रोजेक्ट नभचर : पक्षियों के लिए करेंगे दाना पानी की व्यवस्था, विज़न ग्रुप ने की पहल

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम