Breaking
14 Mar 2025, Fri

बंटी-बबली के अंदाज में परिचित दंपती ने उड़ाए थे 50 लाख, पुलिस ने यूं पकड़ा

...

बंटी-बबली के अंदाज में भोपाल में 20 लाख रुपये नकद व 30 लाख के जेवरात समेत 50 लाख का माल चुराने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार के परिचित दंपति और उनकी नाबालिग बेटी को गिरफ्तार किया।

गत 26 मई को कोलार की राजहर्ष कालोनी में रहने वाले वीरेन्द्र सिंह परमार के सूने मकान से 20 लाख रुपये और 30 लाख के जेवरात चोरी चले गए थे। वीरेंद्र पेशे से कंस्‍ट्रक्‍शन ठेकेदार हैं। वारदात के वक्त वह शहर से बाहर गए हुए थे। इस कारण उनकी पत्नी अपने परिचित दंपती रूपेश राय व जय लक्ष्मी राय के पैलेस आर्चेड कोलार स्थित मकान पर रुकने चली गई थी। इसी बीच किसी ने उनके सूने मकान में वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में चौकाने वाली बात यह सामने आई थी कि मकान का ताला तोड़े बिना ही वारदात को अंजाम दिया गया था। इस कारण पुलिस को शुरूआत से ही वारदात में किसी परिचित या जनने वाले का हाथ होने की आशंका थी।

वारदात में फरियादी के परिचित आर्चेड पैलेस कोलार निवासी रूपेश राय, उसकी पत्नी जय लक्ष्मी राय व उनकी नाबालिग बेटी के शामिल होने का पता चला। जब पुलिस ने संदेही आरोपी दंपती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर 20 लाख रूपए और 30 लाख के जेवरात बरामद कर लिए हैं। आरोपितों ने पहले कारोबारी के परिवार को चोरी के लिए चुना। इसके बाद कोराबारी और उसकी पत्नी से जान-पहचान कर अच्छी दोस्ती कर ली। उनके घर आना-जाना शुरू कर दिया। जब कारोबारी काम के सिलसिले में शहर से बाहर गए थे और उनकी पत्नी घर पर अकेली थी। जय लक्ष्मी ने उन्हें अपने घर रुकने के लिए बुला लिया। इसके बाद उनके पर्स से घर की चाबी निकालकर सामान खरीदने के बहाने कारोबारी के घर पहुंच कर वारदात

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम