Breaking
14 Mar 2025, Fri

फतवा जारी कर बोले राज ठाकरे: हिंदू भाई-बहन बीजेपी और शिंदे गुट को दें वोट

...

लोकसभा चुनाव: फतवा जारी कर बोले राज ठाकरे: हिंदू भाई-बहन बीजेपी और शिंदे गुट को वोट दें लोकसभा चुनाव के दौरान राज ठाकरे ने कहा कि अगर मौलवी मस्जिदों से ‘फतवा’ जारी कर रहे हैं कि उन्हें वोट दें, तो राज ठाकरे आज ‘फतवा’ जारी कर रहे हैं कि मेरे सभी हिंदू भाइयों, बहनों और माताओं, मुरलीधर मोहोल या भाजपा, शिंदे सेना और अजीत पवार के उम्मीदवारों के लिए वोट करें.

हिंदू भाई-बहन बीजेपी और शिंदे गुट को दें वोट…फतवा जारी कर बोले राज ठाकरे

देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र नवनिरमाण सेना पार्टी के चीफ राज ठाकरे ने पुणे में रैली के दौरान कहा कि मुस्लिम मस्जिदों से कांग्रेस और उद्धव गुट की शिवसेना को वोट देने के लिए फतवा निकाल रहे हैं. जिसके आगे उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम ऐसे वोट दे रहे हैं तो मैं यहां से फतवा निकाल कर कह रहा हुं की सभी लोग बीजेपी शिवसेना शिंदे ग्रुप और अजित पवार के उम्मीदवार को वोट करें.

उनकी टिप्पणी पुणे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हए सामने आई जहां वो भाजपा उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल के लिए प्रचार कर रहे थें. बता दें, राज ठाकरे की पार्टी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन राज्य में बीजेपी- शिंदे गुट के गठबंधन को समर्थन दे रही है.

राज ठाकरे ने क्या कहा

राज ठाकरे ने कहा कि आज कई मौलाना मस्जिदों से फतवे जारी करके ये कह रहे है कि कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए वोट करें. शिवसेना उद्धव ठाकरे के उम्मीदवारों के लिए वोट करें. उन्होंने कहा कि मुस्लिम मूर्ख नहीं है. समझदार है इन्हें पता है कि इनको किसको वोट करना है. ठाकरे ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान, फतवे जारी किए जा रहे हैं कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे को वोट दें. अगर ये मौलवी मस्जिदों से ‘फतवा’ जारी कर रहे हैं कि उन्हें वोट दें, तो राज ठाकरे आज ‘फतवा’ जारी कर रहे हैं, मेरे सभी हिंदू भाइयों, बहनों और माताओं, मुरलीधर मोहोल या भाजपा, शिंदे सेना और अजीत पवार के उम्मीदवारों के लिए उत्साहपूर्वक वोट करें.

इसे भी पढ़ें-  नन्हे सनशाइनर्स के स्कूल आकर खिले चेहरे…..

मुस्लिम समुदाय सब समझ रहा है

मुस्लिम समुदाय से कथित वोट देने को लेकर फतवा जारी करते हुए कहा कि ऐसे कई मुसलमान हैं जो बुद्धिमान हैं, जिनके पास दिमाग है, वे उनके (मौलानाओं के) रास्ते पर नहीं चलेंगे. वे समझते हैं कि क्या राजनीति चल रही है. आज चुनाव हैं तो फतवा जारी कर रहे हो. उन्होंने कहा कि मुसलमान भी समझ रहे हैं कि क्या हो रहा है और कौन उनका इस्तेमाल कर रहा है.”

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम