Breaking
14 Mar 2025, Fri

गढ़ी के जंगल मे वन प्राणियो के शिकारी मांस एंव बंदूक़ो के साथ गिरफ्तार

...

रायसेन। जिले के सामान्य वन मंडल गढ़ी के राजपुरा बीट से शनिवार-रविवार की की रात मे शिकार करते हुए तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के तहत भोपाल कोहेफिज़ा निवासी अंसार कुरैशी कमाल कुरैशी दोनो भाईयो की कृषि भूमि एंव फार्म हाउस ग्राम राजपुरा मे है। यह अपने एक साथी रईस के साथ जंगल मे शिकार कर रहे थे।

एक नीलगाय ओर मौर का शिकार किया था मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के अमले ने राजपुरा के जंगल से रात को घेरा बन्दी कर 10-11 बजे के बीच तीनो शिकारियों को नीलगाय के मांस एंव मौर के मांस के साथ 3 बन्दूकें 315, 12 बोर, 22 बोर, एंव तीन गाडियाँ ,BOLERO जीप, HYUNDAI, TAVERA, को ज़ब्त किया। इस पूरी कार्रवाई मे रेन्जर रजनीश शुक्ला सहित गढ़ी रेन्ज का अमला मौजूद रहा।

 
इसे भी पढ़ें-  मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में दायर की अपील, भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग, पाकिस्तान मूल के होने के कारण प्रताड़ना का डर

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply