Breaking
14 Mar 2025, Fri

कन्फर्म है 46% DA Hike, साथ मे 18 माह का एरियर्स, केंद्रीय कर्मचारियों जल्द बड़ा तोहफा!

...

7th Pay commission मौजूदा वक्त में केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central government employees) को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. 46 फीसदी डीए तो तय है खबर है कि 18 माह के बकाया एरियर्स का तीन क़िस्त में भुगतान होगा। कर्मचारियों के लिए यह बड़ा तोहफा है।

1 जुलाई 2023 से DA रिविजन होगा. रिविजन लागू 1 जुलाई से ही होगा. लेकिन, इसके लिए सरकार ऐलान सितंबर या अक्टूबर तक कर सकती है. अभी तक इस छमाही के लिए जो AICPI आंकड़े आए हैं, उससे साफ लग रहा है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ये बढ़ोतरी उन कर्मचारियों पर लागू होगी जो 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) के तहत सैलरी ले रहे हैं.

AICPI इंडेक्स से कैसे तय होता है महंगाई भत्ता?

महंगाई भत्ते का रिविजन AICPI इंडेक्स पर निर्भर करता है. इंडेक्स में जिस तरह के बदलाव होते हैं, उस तरह से ही महंगाई भत्ता (DA Hike) में भी बदलाव देखने को मिलता है. लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से इंडस्ट्रियल वर्कर्स की महंगाई के आंकड़े जारी किए जाते हैं. इसे कई जगह से इनपुट लेकर तैयार किया जाता है. अभी तक जनवरी 2023 से मई 2023 तक के आंकड़े आए हैं.

इंडेक्स का स्कोर क्या कर रहा है इशारा?

मई 2023 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक महंगाई भत्ता 45.58 फीसदी पहुंच चुका है. इंडेक्स 134.7 अंक पर है. इसमें 0.50 अंकों की तेजी आई थी. लेकिन, अभी जून के आंकड़े आना बाकी है. अगर जून में इंडेक्स नहीं भी बढ़ता है या फिर इंडेक्स में मामूली बढ़ोतरी होती है तो भी जुलाई 2023 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा. दरअसल, महंगाई भत्ते का भुगतान राउंड फिगर में होता है. अगर इंडेक्स का नंबर 45.50 रहता तो 45 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ता. लेकिन, इंडेक्स मई में ही 45.58 फीसदी पहुंच चुका है. इससे कन्फर्म है कि महंगाई भत्ते में कम से कम 4 फीसदी का इजाफा होगा.

इसे भी पढ़ें-  उप मुख्यमंत्री की अपील: "वॉक फॉर हेल्थ, वॉक फॉर अवेयरनेस" वॉकथॉन में शामिल होकर महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा दें

31 जुलाई का करें इंतजार

जून 2023 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर्स 31 जुलाई की शाम को आएंगे. ये इस छमाही के लिए आखिरी नंबर होंगे. जनवरी से जून के AICPI इंडेक्स के नंबर्स से ही तय होता है जुलाई में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. साल में दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाया जाता है. जुलाई से दिसंबर के नंबर्स के आधार पर जनवरी से लागू होने वाले महंगाई भत्ता तय होता है.

कन्फर्म है 46% DA Hike

7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के मुताबिक, जुलाई 2023 में महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ना तय है. इसका पुष्टि पिछले 5 महीने का ट्रेंड कर रहा है. प्राइस इंडेक्स रेश्यो के मुताबिक, हर महीने इंडेक्स 0.65 प्वाइंट बढ़ा है. अगर इस ट्रेंड को देखें तो जनवरी में जो नंबर 43.08 फीसदी था, वो बढ़कर 46.39 फीसदी पहुंच सकता है. हालांकि, इतना नहीं भी बढ़ता तो मई इंडेक्स के हिसाब से 45.58 फीसदी स्कोर पहुंच ही चुका है. इससे साफ है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) 4 फीसदी बढ़ेगा.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम