Breaking
14 Mar 2025, Fri

एक घंटे तक ठप रहने के बाद शुरू हुईं जीमेल, यूट्यूब समेत Google की सभी सेवाएं

...

एक घंटे तक ठप रहने के बाद शुरू हुईं जीमेल, यूट्यूब समेत Google की सभी सेवाएं दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल का नेटवर्क डाउन हो गया है। इस दौरान जीमेल और यूट्यूब की सर्विसेज भी काम नहीं कर रही हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक 14 दिसंबर 2020 को जीमेल (Gmail) शाम 4 बजकर 43 मिनट पर ठप हो गया। इसके बाद काफी देर तक यूट्यूब भी ठप रहा। वहीं कई यूजर्स ने गूगल ड्राइव के भी ठप होने की शिकायत की है। जीमेल ठप होने के बाद यूजर्स को 500 का एरर मैसेज मिला है।

अपडेट 06:08PM- गूगल की सभी सेवाएं करीब एक घंटे ठप रहने के बाद अब शुरू हो गई हैं। जीमेल  में भी अब लॉगिन होने लगा है। गूगल ड्राइव के साथ डॉक्स भी काम करने लगे हैं।
डाउनडिटेक्टर पर गूगल की सर्विसेज में दिक्कत आने के बाद 68 फीसदी लोगों ने लॉगिन की शिकायत की हैं, वहीं 8 फीसदी लोगों ने ई-मेल ना मिलने की शिकायत की है। कई यूजर्स ने अकाउंट लॉग-आउट होने की शिकायत की है, हालांकि यूट्यूब की सेवा अब चालू हो गई है।

 
इसे भी पढ़ें-  Modi Cabinet Decision: केदारनाथ तक पहुंचने के लिए अब नहीं करनी होगी 8 घंटे की पैदल यात्रा, रोपवे से 36 मिनट में पूरा होगा सफर, मोदी कैबिनेट ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे परियोजना को दी मंजूरी

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम