Site icon Yashbharat.com

गौमाता को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए युवाओं ने बांधी रेडियम पट्टी

       

गौमाता को सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए युवाओं ने बांधी रेडियम पट्ट

कटनी सड़क पर गायों की मौजूदगी शहर और ग्रामीण अंचल के लिए आम बात हो गई है ऐसे ज्यादातर गायों के मालिक होते हैं लेकिन वे देखरेख पर ज्यादा ध्यान नहीं देते उनकी लापरवाही का खामियाजा राहगीरों और गायों को उठाना पड़ता है रात के समय अंधेरे में अक्सर लोग सड़क पर बैठे गायों से टकरा जाते हैं ज्यादातर लोग और गायों घायल होते है कई बार तो मौत भी हो जाती है। जिम्मेदार विभाग गायों की सुरक्षा के लिए गंभीर नहीं है। दूसरी ओर अब युवाओं का ग्रुप सड़क पर बैठने वाले गायों की सेवा के लिए आगे आने लगा है। कहीं गायों के गले में रिफलेक्टर पट्‌टी बांधी जा रही है तो कहीं पर बीमार व असहाय गायों का इलाज कराया जा रहा है। भले ही इन ग्रुपों की सेवा का तरीका अलग हो लेकिन उदेश्य एक ही गौ सेवा के साथ सड़क हादसों को रोकना। जिससे गायों और राहगीरों की जान सुरक्षित रहें अंधेरे में दिख जाती है चमकती पट्टी – जुहला बाईपास हाइवे पर सड़क पर बैठने व घुमने वाले गायों के गले में रिफलेक्टर पट्टी रेडियम बेल्ट बांधी जा रही है

इसे भी पढ़ें-  पुलिस द्वारा देर रात्रिं में कॉम्बिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित 183 बदमाशो को चेक करते हुए, की गयी कार्यवाही
Exit mobile version