Breaking
15 Mar 2025, Sat

आपका बिजली कनेक्शन कट जाएगा, तुरन्त बिल जमा कीजिये, सायबर फ्राड से बचने की सलाह

...

भोपाल :आपकी बिजली कुछ घंटों बाद काट दी जाएगी, इसके लिए बिल भुगतान करने विशेष नंबर दबाएं अथवा मोबाइल नंबर विशेष पर संपर्क कर बकाया राशि जमा कराएं। इसी के बहाने ठगी की जाती है।

साइबर फ्रॉड रोकने में नाकाम राज्य सरकार के मंत्री ने जनता से सलाह दी है कि वे साइबर जालसाजों से सावधान रहें। दरअसल, विद्युत वितरण कंपनी के संज्ञान में आया है कि साइबर जालसाजों द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को एसएमएस, वाट्सएप मैसेज अथवा आईव्हीआर तकनीक से फोन काल पर कोई नंबर दबाने के लिए कहा जाता है।

 
इसे भी पढ़ें-  वैजयंती माला: बॉलीवुड की पहली सुपरस्टार का निधन, एक्टिंग और डांस में छोड़ी अमिट छाप।

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम