Breaking
14 Mar 2025, Fri

कटनी SKP कालोनी के एक खंडहर में घायल मिला युवक, हालत गंभीर

...

कटनी। उपनगरीय क्षेत्र एनकेजे की SKP कालोनी के एक खंडहर मकान में बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम नैगवां निवासी एक 35 वर्षीय युवक बुरी तरह घायल अवस्था मे मिला है। युवक वहां कैसे पहुंचा और किस घटना का शिकार हुआ, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।

रेल पुलिस ने उसको गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है और घटना के संबंध में पता लगाने उसके होश में आने का इंतजार कर रही है। इस संबंध में जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा बहाने ने बताया कि बड़वारा थाना अंतर्गत ग्राम नैगवां निवासी 35 वर्षीय सत्येन्द्र पिता जवाहर मरावी औघोगिक क्षेत्र बरगवां स्थित अजय फूड इंडस्ट्रीज में काम करता है।

वह गत रविवार को एसकेपी कालोनी के एक खंडहर मकान में खून से लथपथ पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और सत्येन्द्र में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जाता है कि सत्येन्द्र के मुंह से खून निकल रहा था और उसका जबड़ा बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। उसका उपचार तो शुरू हो चुका है लेकिन वह अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। जिसके कारण यह पता नहीं चल सका कि वह किस घटना का शिकार हुआ। बहरहाल रेल पुलिस को सत्येन्द्र के बयान देने की स्थिति में आने का इंतजार है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम