Breaking
14 Mar 2025, Fri

पतंजलि योग पीठ द्वारा महाविद्यालय बड़वारा में आयोजित हुई योग की कार्यशाला

...

पतंजलि योग पीठ द्वारा महाविद्यालय बड़वारा में आयोजित हुई योग की कार्यशाल

कटनी /गत दिवस बड़वारा में पूज्य नरेंद्र देव महाराज के सानिध्य में महाविद्यालय सभागार में पतंजलि की योग कार्यशाला का भव्य आयोजन जिला प्रभारी अभिलाष गौतम और संरक्ष क अश्विनी सहगल क़े कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ । आयोजित कार्यशाला में हरिद्वार से पधारे पूज्य संत नरेंद्र देव जी महराज ने छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य और मानव शरीर क़े महत्व को समझाते हुए, इसे सबसे सार्थक और बड़ी पूंजी बताये । योगाचार्य संत ने अपने उद्बोधन में छात्र -छात्राओं को रसना और वासना से बचने की सलाह देते हुए इन दोनों को मनुष्य मात्र का सबसे बड़ा दुश्मन बताये । स्वस्थ्य और श्रेष्ठ भारत क़े निर्माण में योग की महत्ता को मजबूत स्तंभ बताते हुए,स्वामी जी ने सभी को योग कोअपने जीवन में उतारने का संकल्प दिलाये. गुरदेव ने स्पष्ट किये कि बगैर योग क़े मानव जीवन में न तो सदगुणो का जन्महो सकता और न ही मनुष्य स्वस्थ और निरोगमय जीवन की संकल्पना कर सकता.इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ से जुड़े सभी पांचो संगठनों क़े पदाधिकारियों में कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत,पंकज शर्मा,एडवोकेट दिनेश जैन,लखन लाल साहू,राजेश जैन,श्रीमती गायत्री जैन,विमल चौरसिया,मुकेश सिंह परिहार,विमल साहू, राजू साहू, क़े. डी. साहू,रामभुवन तिवारी, रमे श गुप्ता,बसंत लाल साहू, धनेश्वर पाण्डेय,डॉक्टर क़े. सी.कछवाहा,जुगल तिवारी, श्रीमती सावित्री तिवारी, सुभद्रा सोनी, योगेश मिश्रा,श्रीमती भारती ठय्या , और श्रीमती सीतादेवी प्रमुख्य रहे.

 

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि