Breaking
13 Mar 2025, Thu

X के एलन मस्क ने की फ्री इंटरनेट की बात तो Jio ने उतारे धड़ाधड़ नए सस्ते फैमली प्लान

...

X के मालिक एलन मस्क ने हाल ही में कम लागत वाले इंटरनेट की घोषणा की है। लेकिन Jio भी इससे कम नहीं है। Jio सैटेलाइट पर काम कर रहा है, लेकिन फ्री इंटरनेट और कॉलिंग वाले कई नए प्लान्स भी ला रहा है। हाल ही में फैमली प्लान के रूप में यह किफायती रिचार्ज जिओ ने उतारे हैं आगे भी फ्री इनटरनेट पर जिओ काम कर रहा है। फिलहाल जो प्लान लांच किये गए वे इस प्रकार हैं।

996 Family Plan-

Jio का 996 Family Plan भी बहुत कुछ देता है। इसकी एक विशेषता यह है कि आप सिर्फ एक नंबर के लिए बिल भुगतान कर सकते हैं, लेकिन इसमें तीन अतिरिक्त SIM भी हैं। सिम के हिसाब से, 5G डेटा और 115GB डेटा अनवरत कॉलिंग के साथ महज 249 रुपए प्रति महीना देना होगा। इसमें Netflix और Amazon Prime भी हैं।

897 Family Plan-

Jio 897 Family Plan में 110GB डेटा है। साथ ही, महीने में 299 रुपए का सिम बिल भुगतान करना होगा। यानी इसमें तीन सिम कार्ड मिलते हैं, जिससे आप कॉल करने और डेटा का आनंद ले सकते हैं। ऐसे में ये आपके लिए बेहतर हो सकते हैं।

798 Family Plan-

798 रुपए का प्लान भी कई सुविधाएं देता है। लेकिन इसमें कुल दो संख्या प्रयोग की जा सकती हैं। साथ में कुल 105 जीबी डेटा भी है। यानी आपको दोनों नंबरों पर कॉलिंग और डेटा की सुविधा मिलती है। यानी एक नंबर के लिए आपको 399 रुपए देना होगा। ये प्लान्स सबसे अधिक मांग वाले हैं। विशेष रूप से, ऐसे प्रयोगकर्ताओं के लिए कम कीमत पर कोई बेहतर विकल्प खोज रहे हैं।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम