इंदौर। इंदौर के रेसलर सागर नामा का अमेरिका में वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (WWE) के लिए सलेक्शन हुआ है. वो वहां विदेशी पहलवानों से दांव-पेंच लड़ाने के लिए तैयार हैं. सागर नामा उर्फ़ बेन जैक्स ने द ग्रेट खली से प्रोफेशनल रेसलिंग की बारीकियां सीखी हैं।
सागर नामा अभी सिर्फ 21 साल के हैं. वह ट्रेनिंग के लिए अमेरिका जा रहे हैं, जो सितंबर में शुरू होगी. द ग्रेट खली ने इन्हें कुश्ती की बारीकियां सिखायीं. सागर नामा दो साल से जालंधर के कांटिनेंटल रेसलिंग इंटरटेनमेंट में प्रोफेशनल कुश्ती की ट्रेनिंग ले रहे हैं. 6 महीने में वो 30 मैच यहां खेल चुके हैं. इनमें से 20 से ज़्यादा जीते हैं. सागर नामा घंटों जिम में वर्कआउट कर रहे हैं, ताकि आगे भी ख़िताब उनकी ही झोली में आए।
सागर नामा की इस क्षमता से उनके ट्रेनर, द ग्रेट खली भी प्रभावित हैं. खली को भरोसा है कि सागर देश का नाम ज़रूर रोशन करेंगे. WWE में सेलेक्शन के बाद सागर नामा और द ग्रेट खली मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मिल चुके हैं. सीएम ने WWE में जीतने के लिए पूरे प्रदेश की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं।