Breaking
20 Mar 2025, Thu

स्व. माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाया जाना दुर्भाग्यजनक एवं अक्षम्य: विधायक संजय पाठक ने जताई कड़ी नाराजगी

...

कटनी। मध्यप्रदेश ही नहीं देश गौरव स्वर्गीय माधवराव सिंधिया जी की मैहर बायपास तिराहे में लगी प्रतिमा को गलत तरीके से हटाया जाना दुर्भाग्यजनक एवं अक्षम्य है। विधायक संजय पाठक ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है।

श्री पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक 30 पर स्थापित पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा मध्यप्रदेश के गौरव पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री माधवराव सिंधिया की चाका बायपास पर स्थापित प्रतिमा जोकि बायपास निर्माण के चलते हटाई गई उसे हटाने का तरीका बेहद दुर्भाग्य जनक था।

विजयराघवगढ़ विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजय पाठक ने वीडियो बयान जारी करते हुए NHI के प्रतिमा हटाने के तरीकों पर सवाल खड़ा किया तथा इस दौरान मौजूद अधिकारियों अथवा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।

श्री पाठक ने कहा कि बायपास निर्माण के कारण स्वर्गीय श्री माधवराव सिंधिया की प्रतिमा को पुनर्स्थापित किया जाना जरूरी था लेकिन जिस तरीके से उनकी प्रतिमा को क्रेन के सहारे अमर्यादित ढंग से हटाया गया वह किसी भी स्थिति में सही नहीं कहा जा सकता।

यह NHI ( राजमार्ग)के अधिकारियों की असंवेदन शीलता तथा एक राजनेता का घोर अपमान है श्री पाठक ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए संबंधित विभाग से इस मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है साथ ही आगे ऐसी घटना न हो इसके लिए भी सरकारी विभागों को कड़े शब्दों में चेताया है।

स्व. माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा को गलत तरीके से हटाया जाना दुर्भाग्यजनक एवं अक्षम्य: विधायक संजय पाठक ने जताई कड़ी नाराजगी

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम