katniLatest

सरपंच व पंच की शिकायत लेकर जनपद पंचायत सीईओ के पास पहुंचे मजदूर

सरपंच व पंच की शिकायत लेकर जनपद पंचायत सीईओ के पास पहुंचे मजदूर

कटनी। जनपद पंचायत कटनी की ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के सरपंच छुट्टू कोल व पंच नीरज पांडे की शिकायत लेकर आज मनरेगा के मजदूर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पास पहुंचे।

शिकायत की प्रति मीडिया को उपलब्ध कराते हुए मजदूरों ने बताया कि ग्राम पंचायत कैलवाराखुर्द के अंतर्गत ग्राम टिकरिया में कौहारी नदी के गहरीकरण का कार्य चल रहा है।

यहां आए दिन सरपंच छुट्टू कोल व पंच नीरज पांडे आते हैं और फर्जी हाजरी लगाकर पैसों की मांग करते हैं। ऐसा नहीं करने पर काम बंद कराने की धमकी देते हैं।

मजदूरों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मनरेगा के तहत कौहारी नदी के गहरीकरण कार्य को सुचारू करने व सरपंच छुट्टू कोल व पंच नीरज पांडे पर कार्रवाई की मांग की है।

Back to top button