Breaking
13 Mar 2025, Thu

महिला माइनिंग ऑफिसर को ग्रामीणों ने बंधक बनाया, नर्मदा नदी के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई के दौरान हुई तनातनी

...

महिला माइनिंग ऑफिसर को ग्रामीणों ने बंधक बनाया, नर्मदा नदी के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई के दौरान हुई तनातनी। मध्य प्रदेश के सीहोर में खनिज विभाग की कार्य़वाही के विरोध में ग्रामीण एकजुट हो गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदा नदी से रेत निकालने वाली पनडुब्बी मशीन खलिहान में खड़ी थी, जिस पर सीहोर खनिज इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा द्वारा कार्रवाई की जा रही थी।

महिला माइनिंग ऑफिसर को ग्रामीणों ने बंधक बनाया, नर्मदा नदी के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई के दौरान हुई तनातनी

इस कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं. वहीं विरोध के चलते खनिज इंस्पेक्टर को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. ये मामला भैरुंदा क्षेत्र के ग्राम छिदगांव काछी का है. जहां ग्रामीणों ने जिला खनिज विभाग की कार्यवाही का विरोध किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए भैरुंदा के तहसीलदार सौरभ शर्मा को बुलाया गया था, मौके पर पहुंचकर उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की लेकिन उन्हें भी बेरंग लौटना पड़ा।

ग्रामीणों और माइनिंग इंस्पेक्टर के बीच क्या हुआ?

माइनिंग इंस्पेक्टर खुशबू वर्मा कार्यवाही के लिए नर्मदा तट छिदगांव काछी, आंबा-बड़गांव पहुंची, इस दौरान खनिज इंस्पेक्टर की निगाह सड़क किनारे एक खलिहान में खड़ी पनडुब्बी मशीन पर पड़ी। खनिज इंस्पेक्टर द्वारा कार्यवाही की जा रही थी। इसी दौरान ग्रामीण एकजुट हो गए और उन्होंने कार्रवाई का विरोध किया. वहीं इस बात को लेकर ग्रामीणों ने खनिज इंस्पेक्टर की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।

इस विवाद के बाद यह निर्णय लिया गया कि पनडुब्बी मशीन पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. तहसीलदार सौरभ शर्मा ने कहा कि उन्होंने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर नियमानुसार कार्रवाई की है।

इसे भी पढ़ें-  उप मुख्यमंत्री की अपील: "वॉक फॉर हेल्थ, वॉक फॉर अवेयरनेस" वॉकथॉन में शामिल होकर महिला स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को बढ़ावा दें

 

 

 

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि