Breaking
15 Mar 2025, Sat

घर पर ही हुआ महिला का प्रसव, जिला अस्पताल में इलाज दौरान जच्चा बच्चा दोनों की मौत

...

कटनी – माधव नगर थाना क्षेत्र क़े निवार चौकी अंतर्गत ग्राम निवार पहाड़ी में कल रात एक बजे घर पर ही महिला का प्रसव हो गया।

जब तक दोनों को जिला अस्पताल लाया जाता महिला व नवजात दोनों की मौत हो गयी। परिजनों ने बताया की प्रसूता पूजा पति प्रहलाद यादव उम्र 28 वर्ष क़ो अचानक प्रसव पीड़ा हुई। जब 108 क़ो फोन लगाया तो वह समय पर नहीं पहुंच पाई। दर्द बढ़ता गया तथा घर में ही प्रसव हो गया। परिजनों के अनुसार अधिक रक्तस्त्राव हो जाने से महिला की हालत गंभीर हो गयी जिसके बाद महिला क़ो जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी इलाज दौरान मौत हो गयीम महिला का पोस्ट मार्टम कर शव क़ो परिजनों क़ो सौंप दिया गया l

 
इसे भी पढ़ें-  सुदर्शना क्लब महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया महिला सम्मान समारोह

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम