Breaking
14 Mar 2025, Fri
...

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी लोगो से क्यों किया गया गायब? आईसीसी ने दी यह बड़ी वजह!। क्या चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लोगो से पाकिस्तान का नाम गायब कर दिया गया है? क्या अब नहीं दिखेगा लोगो पर पाकिस्तान का नाम? ये सवाल इसलिए क्योंकि भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान तो ऐसा ही दिखा है।

पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी लोगो से क्यों किया गया गायब? आईसीसी ने दी यह बड़ी वजह!

इस मैच के लाइव टेलीकास्ट के दौरान स्क्रीन पर चैंपियंस ट्रॉफी का लोगो तो था पर उस पर मेजबान देश पाकिस्तान का नाम नहीं था।

हालांकि, ऐसा कराची में जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला खेला गया था, तो नजर नहीं आया था. उस मुकाबले की ब्रॉडकास्टिंग के दौरान पूरे समय स्क्रीन पर लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम भी था. टूर्नामेंट के शुरुआती दो मुकाबलों में घटी इस घटना से विवाद पैदा हो गया है. सवाल ये है कि क्या जो मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे या जो भारत के होंगे, उस पर चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम नहीं होगा? ICC का इस मसले पर क्या रुख है?

CT के लोगो पर पाकिस्तान का नाम नहीं, ICC ने क्या कहा?

भारत-बांग्लादेश मैच में चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम नहीं दिखने से गरमा रहे मामले पर अब ICC ने सफाई दी है. क्रिकेट की सर्वोच्च संस्थान ने उसे तकनीकी खामी बताया है. ICC के प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी समस्या के चलते भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान पाकिस्तान का नाम लोगो पर मिसिंग था. साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि दुबई में अगले सभी मुकाबलों में लोगो पर पाकिस्तान का नाम दिखेगा.

इसे भी पढ़ें-  BJP सांसद तेजस्वी सूर्या बने दूल्हा, देखें शादी की पहली तस्वीरें

भारत-बांग्लादेश के मैच के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो पर पाकिस्तान का नाम नहीं दिखने को ICC ने ग्राफिक्स रिलेटेड समस्या बताया. साथ ही कहा कि उसे अगले मैच से पहले दुरुस्त कर लिया जाएगा।

कभी लोगो तो कभी जर्सी… पाकिस्तान के नाम पर मच चुका है बवाल!

चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो पर पाकिस्तान का नाम नहीं होने की घटना ने इसलिए भी तूल पकड़ लिया क्योंकि कुछ वक्त पहले ही भारतीय टीम की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम नहीं होने को लेकर बवाल मचा था. हालांकि, टूर्नामेंट के आगाज से पहले ये साफ हो गया कि टीम इंडिया जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान के नाम के लोगो के साथ मैदान पर उतरेगी. मतलब उसकी जर्सी पर चैंपियंस ट्रॉफी के लोगो के साथ पाकिस्तान का नाम लिखा होगा.

 

 

 

 

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि