Latestमध्यप्रदेश

ये रिश्ता क्या कहलाता है.. सांसदों और विधायकों को पुलिस द्वारा सैल्यूट करने के सरकारी आदेश का नेता प्रतिपक्ष ने किया समर्थन

MP News सांसदों और विधायकों को पुलिस द्वारा सैल्यूट करने के सरकारी आदेश का नेता प्रतिपक्ष ने किया समर्थन

MP News ये रिश्ता क्या कहलाता है… सांसदों और विधायकों को पुलिस द्वारा सैल्यूट करने के सरकारी आदेश का समर्थन करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि MP-MLA का कद चीफ सेक्रेटरी के बराबर होता है. ये कोई नई बात नहीं हूं, क्योंकि चाहे विधायक हो या सांसद वह सब चीफ सेक्रेटरी के समान होते हैं.

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार रविवार को राज्य की मोहन सरकार के उस निर्देश के साथ खड़े नजर आए, जिसमें डीजीपी कैलाश मकवाना ने पुलिसकर्मियों को विधायकों और सांसदों को पुलिस द्वारा सेल्यूट करने के आदेश जारी किया था.

DGP कैलाश मकवाना ने पुलिसकर्मियों के लिए जारी किया था निर्देश

गौरतलब है DGP कैलाश मकवाना ने रविवार को जारी एक निर्देश में लिखा है कि पुलिसकर्मी सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों या किसी भी सामान्य समारोह में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी वर्दी में सांसदों और विधायकों को सलामी देंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि अधिकारी सांसदों और विधायकों द्वारा लिखे गए पत्रों का समय पर जवाब दें.

Back to top button