Breaking
14 Mar 2025, Fri

वायरल वीडियो की सच्चाई: रणवीर इलाहाबादी के आंसू के पीछे क्या है असली वजह?

...

वायरल वीडियो की सच्चाई: रणवीर इलाहाबादी के आंसू के पीछे क्या है असली वजह?। समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट पर आपत्तिजनक जोक करने के मामले में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया बुरी तरह फंस गए हैं।

कई जगह केस दर्ज हुए हैं और महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने मामले में शो से संबंधित कुछ लोगों से सवाल जवाब भी किए हैं। इस बीच रणवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो फफक-फफक कर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में वो काम बंद होने से परेशान नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इसे अभी का वीडियो बता कर शेयर कर रहे हैं, हालांकि इसकी सच्चाई कुछ और ही है।

वीडियो रणवीर सफेद रंगी की टी-शर्ट में कैमरा के सामने बैठे रोते दिख रहे हैं. वो कहते हैं, “मुझे इसलिए बुरा लग रहा है क्योंकि सब काम बंद हो गया है. मुझे लग रहा है कि मैं गुनहगार हूं. पूरी टीम को इससे एक्सपोज़ कर दिया. मेरी वजह से पूरा काम बंद हो गया. मुझे व्लॉग नहीं करना ये सब. अगर व्लॉग नहीं करेंगे तो वीडियोज अपलोड नहीं होंगे.” दावा किया जा रहा है कि रणवीर अपने किए पर पछता रहे हैं और विवाद के बाद रो रहे हैं।

ये है वीडियो की सच्चाई

दरअसल इलाहाबादिया के रोने धोने वाला ये वीडियो दरअसल काफी पुराना है. ये वीडियो कोरोना महामारी के दौरान का है. रणवीर इलाहाबादिया ने खुद अपने यूट्यूब पर इस व्लॉग को शेयर किया था. वीडियो को उन्होंने कोरोना के सेकंड वेव के दौरान तीन साल पहले शेयर किया था. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “ये कोई क्लिकबेट नहीं है- मेरा कोरोना का एक्सपीरियंस. व्लॉग 24।

इसे भी पढ़ें-  Modi Cabinet Decision: केदारनाथ तक पहुंचने के लिए अब नहीं करनी होगी 8 घंटे की पैदल यात्रा, रोपवे से 36 मिनट में पूरा होगा सफर, मोदी कैबिनेट ने सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे परियोजना को दी मंजूरी

 

 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि