भिंड। रिश्तों को क्या हो गया, पति के सामने छोटी बहू ने अपनी 95 वर्षीय सास पर लाठी से हमला कर दिया ओर बेटा टुकुर टुकुर देखता रहा।
सोने की मोहरें (साेने के सिक्का) और जमीन बंटवारे को लेकर छोटी बहू ने अपनी 95 वर्षीय सास पर लाठी से हमला कर दिया। खास बात ये है कि जिस समय बहू सास को लाठी से मार रही थी, तब बुजुर्ग मां का बेटा चारपाई के पास बैठा यह सब नजारा देखता रहा।
बड़ा बेटा कल्याण बघेल और छोटा बेटा कालीचरण बघेल। सुखदेवी पिछले 30-35 सालों से बड़े बेटे कल्याण बघेल के साथ रह रही थी। शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सुखदेवी अपनी चारपाई पर लेटी हुई थी। करीब 9 बजे छोटे बेटे कालीचरण बघेल की पत्नी लीला बघेल ने सोने की मोहरें और जमीन बंटवारे को लेकर अपनी सास से विवाद किया और लाठी उठा लाई और सास पर हमला कर दिया।
इसके बाद बेटा अपने भतीजे के साथ मां को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आया और अस्पताल में इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे की है। जानकारी के अनुसार, 95 वर्षीय सुखदेवी बघेल पत्नी रामनाथ बघेल निवासी खैरोली थाना बरासों के दो बेटे हैं।