Breaking
14 Mar 2025, Fri

“We Support CAA” के नारों से गूँजा KATNI शहर, निकली ऐतिहासिक रैली

...

कटनी। शहर में आज नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल पैदल रैली निकाली। हाथ मे वी सपोर्ट सीएए के नारों से लिखी तख्तियां लिए सैकड़ों समर्थक शामिल हुए नारेबाजी के बीच रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ हुई इस रैली को कटनी नागरिक परिषद के बैनर तले निकाला गया था।

रैली में आरएसएस तथा भाजपा से जुड़े पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओ के अलावा व्यापारी, अधिवक्ता, पत्रकार, डॉक्टर, समाजसेवी तथा शहर की सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोग भी शामिल हुए।


301 मीटर तिरंगा हाथों में लिए लोग
सीएए समर्थन इस पैदल यात्रा में जनाकर्षण का केंद्र रहा 301 मीटर का विशाल तिरंगा झंडा जिसे उत्साही युवक हाथों से सहेजे कतारबद्ध चल रहे थे।

तिरंगा लिए विशाल जन सैलाब

इस तिरंगे के साथ राष्ट्र भावना की तश्वीर भी देखने को मिली। पैदल यात्रा में शामिल युवा केन्द्र सरकार के द्वारा बनाये गए नागरिकता कानून के समर्थन में जोरदार नारेबाजी भी करते रहे।

अधिकांश लोगों ने इस कानून को लेकर चल रही भ्रांतियों को लेकर बेनर तख्तियां में स्लोगन भी लिखे थे।

एक छोर सुभाष चौक तो दूसरा स्टेशन
रैली की विशालता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसका एक छोर जब सुभाष चौक पहुंचा तो दूसरा स्टेशन तिराहे तक था।

धीरे धीरे आगे बढ़ते कतार बद्ध लोग इस रैली के समापन स्थल की ओर बढ़ रहे थे।

घण्टाघर में राष्ट्रगान के बाद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
घण्टाघर में पहुंची रैली को देखकर कहा जा सकता है कि लंबे अरसे बाद शहर में ऐसे किसी कार्यक्रम में भीड़ दिखी। घण्टाघर में एकत्रित बड़ी तादात में लोगों की लोग यहां बनी दुकानों के बारजे घरों की छत से तश्वीर ले रहे थे।

इसे भी पढ़ें-  High Court News: उमरिया कलेक्‍टर पर हाईकोर्ट ने लगाया 25 हजार का जुर्माना

एसडीएम को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया इसके पूर्व राष्ट्रगान हुआ।

अंत मे आभार प्रदर्शन के साथ कटनी नागरिक परिषद ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। रैली में युवाओं विशेष तौर पर छात्रों की संख्या भी अच्छी खासी रही।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply